8 साल से जंग खा रहे रोड रोलर को बेचने के जुर्म में 10 चोर गिरफ्तार
Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में आठ साल से खड़े आरईओ विभाग के रोड रोलर को चोरी -छुपे गैस कटर से काट कर बेचने हेतु ले जाने की कोशिश में लगे 10 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जबकि दो चोर घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे। मौके पर गिरफ्तार लोगों में बोरियो बेल टोला निवासी मो. दिलदार अंसारी, इमाम अंसारी, अब्दुल अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, मो. जाहिद अंसारी, इम्तियाज अंसारी, ईदगाह टोला बीचपुरा के इम्तियाज अंसारी, बरहड़वा के मो. जाहिद, मो. कौशर शेख व मो. तबरेक को गिरफ़्तार किया गया है।
थाना प्रभारी जगरन्नाथ पान ने बताया कि सोमवार को विशनपुर के चौकीदार गुरु हांसदा ने दूरभाष पर चोरी की सूचना देते हुए बताया कि कुछ लोग गैस कटर लेकर रोड किनारे खड़े रोड रोलर को काट कर बेचने की जुगत लगा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम विशनपुर गांव पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि आठ-दस लोग रोड पर खड़े रोड रोलर को काट रहे थे। जहां मौके पर पुलिस ने दस लोगों को दौड़ाकर पकड़ा।
पूछताछ के क्रम में दिलदार अंसारी ने पुलिस को बताया कि बोरियो बेल टोला निवासी सह इस चोरी के मास्टर माइंड इब्राहिम उर्फ कतरी एवं विशनपुर के एन्थोनियुस हांसदा ने बुलाया था।
थाना प्रभारी पान ने बताया कि सरकारी संपत्ति के चोरी के जुर्म में 10 आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। जबकि दो आरोपित अभी भी फरार हैं। फरार अभियुक्तों के धरपकड़ हेतु जगह- जगह छापामारी की जा रही है।
वहीं आरइओ के एक कर्मचारी ने बताया कि बीते आठ साल पहले रोड रोलर को सड़क की मरम्मती के लिए साहिबगंज मुख्यालय से गया था। लाने के क्रम में रोड रोलर का विशनपुर गांव के पास ब्रेकडाउन हो गया था। जिसके कुछ दिनों बाद रोलर की बैट्री भी चोरी हो गई थी, तब से रोडरोलर उसी स्थान में पड़ा हुआ था।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "8 साल से जंग खा रहे रोड रोलर को बेचने के जुर्म में 10 चोर गिरफ्तार"
Post a Comment