प्रखंड व अंचल प्रशासन ने बोरियो प्रखंड वासियों से यास चक्रवातीय तुफान को लेकर किया अपील
Sahibganj News : चक्रवाती तूफान यास को देखते हुए बोरियो बीडीओ दयानंद कारजी एवं बोरियो सीओ महेन्द्र मांझी ने संयुक्त रूप से प्रखंड वासियों से अपील करते हुए कहा है कि चक्रवाती तूफान के दौरान घर से बाहर ना निकलें,
एवं अपने आवश्यक सामग्री की उपलब्धता एक दिन पूर्व अपने घरों में कर लें। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की जिलावासी 26 से 28 मई को किसी भी नदी,
डैम या जलाशय के आसपास ना जाएं एवं उक्त तिथि को पेड़ - पौधों के नीचे ना बैठें तथा पशुओं को नदी किनारे न ले जायें। उन्होंने किसी भी प्रकार के आपातकालीन स्थिति में तुफान या बारिश से संबंधित सूचना निम्न नम्बर पर देने की अपील की हैं।
बता दें बोरियो प्रखंड में लागातार बारिश होने की वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आने जाने वाले लोगों को इनदिनो काफी निराश है जरूरतों की समान भी नहीं ले पा रहे हैं लोग पुरा हाटपाड़ा तालाब बन गया है सडक पुरा किचड़मय हो गया है।
1. बीडीओ दयानंद कारजी दूरभाष संख्या : 8002838765
2. अंचलाधिकारी महेन्द्र मांझी : 9570158096
2. अंचलाधिकारी महेन्द्र मांझी : 9570158096
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "प्रखंड व अंचल प्रशासन ने बोरियो प्रखंड वासियों से यास चक्रवातीय तुफान को लेकर किया अपील"
Post a Comment