साहिबगंज : चापाकल खराब होने से ग्रामीणों को पानी की किल्लत
Sahibganj News : बरहेट प्रखंड अंतर्गत सनमनी गांव के मोमिन टोला स्थित लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल के समीप स्थित चापाकल विगत कई दिनों से खराब पड़ा है। इस कारण आस-पास के लोगो को काफी परेशानी हो रही है।
विदित हो कि उक्त स्थान पर न तो कोई चापाकल है और न ही पेयजल कूप की व्यवस्था है। सनमनी मोमिन टोला के लगभग 150 परिवार के लोग इसी चापाकल पर आश्रित है। चापाकल खराब होने से लोगों को दूर दराज स्थित पेयजल स्रोतों से काम चलाना पड़ रहा है।
गृहणियों व पशुपालकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्लेवासी नसरुल्ला मोमिन, अजीमुद्दीन अंसारी, सद्दाम हुसैन, आलम अंसारी, मुमताज अंसारी सफीक अंसारी, बिलाल अंसारी, आदि का कहना है कि गर्मी के साथ लॉक डाउन के इस मौसम में चापाकल खराब रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
कई बार विभागीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई जा चुकी है। कई बार गांव के लोगों द्वारा आपस मे चंदा कर चापाकल की मरम्मत कराते रहे हैं।
लेकिन अब तक़ चापाकल मरम्मत नहीं कराई गई है वही पंचायत के मुखिया भी इस पर ध्यान नही दे रहे है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द चापाकल मरम्मत को लेकर गुहार लगाई है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज : चापाकल खराब होने से ग्रामीणों को पानी की किल्लत"
Post a Comment