झारखंड के धनबाद निवासी IPS सुबोध कुमार जायसवाल बनाए गए CBI के नए Director


भारत में पहली बार वैश्य समाज से और झारखंड से CBI के Director बने। ये समाज के लिए गर्व की बात है

Jharkhand : सीबीआई के नये निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल मूलत: झारखंड के रहने वाले हैं। उनका जन्म धनबाद के सिंदरी प्रखंड के चासनाला में हुआ था। उन्होंने स्कूल की  पढ़ाई डिनोबली स्कूल, डिगावाडीह धनबाद से की है।

झारखंड के धनबाद निवासी IPS सुबोध कुमार जायसवाल बनाए गए CBI के नए Director

उनके पिता का नाम शिव नारायण जायसवाल है। वह सिंदरी क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायियों और गणमान्य लोगों में गिने जाते थे। बता दें कि सुबोध कुमार जायसवाल महाराष्ट्र के डीजीपी भी रह चुके हैं। बाद में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाए गए थे।

उन्होंने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग रॉ (RAW) और इंटेलिजेंस ब्यूरो  ( l B ) में भी अपनी  सेवाएं दीं हैं। महाराष्ट्र के बहुचर्चित तेलगी प्रकरण और भीमा कोरेगांव एल्गार परिषद से जुड़े मामलों की जांच को अंजाम तक पहुंचाने वाले इस कड़क आईपीएस अफसर को वर्ष 2019 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया गया था।

अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले और पुलिसिंग में शानदार करियर रिकॉर्ड वाले 1985 बैच के आईपीएस अफसर सुबोध कुमार जायसवाल ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी।

सीबीआइ निदेशक के लिए सोमवार को जिन तीन नामों का पैनल तय हुआ उसमें जायसवाल सबसे वरिष्ठ थे। अन्य दो नाम गृह मंत्रालय के विशेष सचिव वीएसके कौमुदी और एसएसबी के महानिदेशक केआर चंद्रा के थे।


सीबीआइ के नये प्रमुख की नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से तय एक नियम के चलते इस दौड़ में शामिल दो प्रमुख नाम विचार करने से पहले ही बाहर हो गये थे

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "झारखंड के धनबाद निवासी IPS सुबोध कुमार जायसवाल बनाए गए CBI के नए Director"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel