मनरेगा योजना से बनाई जाने वाली सिचाई कूप में गड़बड़ झाला
बाोरियो : जिला के बाोरियो प्रखण्ड के अप्रोल पंचायत में संचालित मनरेगा योजना से बनने वाली सिचाई कूपों में जमकर लूट मचाई जा रही है।
विभाग के एई विरेन्द्र टोप्पो के द्वारा निरीक्षण करने के क्रम में कई खुलासा हुआ है। एई टोप्पो ने बताया कि 3 लाख 81 हजार की लागत से बनने वाली सिचाई कुंआ के अवलोकन में कई अनियमितताएं पाई गई है।
उन्होंने बताया की कुल तीन कुंआ का अवलोकन किया गया। जिसमें कुंआ की खुदाई 35 फीट होनी थी, लेकिन उसके एवज में 14 फीट, 21 फीट, और 19 फीट ही खुदाई की गई है।
बता दें कि अप्रोल पंचायत में सिंचाई के लिए कुल 26 कुंआ बनाई जा रही है। अगर इन सभी कुंआ की जांच उच्चस्तरीय कराई जाए तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।
रोजगार सेवक चारलेस ने बताया की कुल 26 कुआं का निर्माण कार्य किया जा रहा है। एई के साथ जांच में तीन कुंआ का अवलोकन किया गया। ऐसा लगता है कि जल्द बाजी में निर्माण कार्य कराया जा रहा था।जबकि जांच में तीन कुंआ की गहराई कम पाई गई है।
पंचायत सेवक संतलाल साह ने बताया की जेई एंव एई के एमबी बुक के आधार में भुगतान की जाएगी। वहीं मनरेगा बीपीओ शंकर कुमार ने बताया की कुंआ की खुदाई के आधार पर भुगतान किया जाएगा।
क्या कहते हैं बीडीओ
इस संबंध में बीडीओ दयानंन्द कारजी ने बताया की कुंआ की खुदाई एंव एमबी बुक के अनुसार किए गए कार्य की जांच के बाद ही भुगतान किया जाएगा, कुएं की जितनी गहराई है। उसी अनुसार ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा। साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "मनरेगा योजना से बनाई जाने वाली सिचाई कूप में गड़बड़ झाला"
Post a Comment