CLOSE ADS
CLOSE ADS

रवीन्द्रनाथ टैगोर की 160वीं जयंती सादगी पूर्वक सम्पन्न


Sahibganj News : साहिबगंज विश्व कवि नोबेल पुरुस्कार विजेता रवीन्द्र नाथ टैगोर की 160वीं जन्मोत्सव समारोह रेलवे परिसर स्थित उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखकर मंच के पांच सदस्यों ने कोरोना का प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रख कर तथा सरकार व प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए मल्यार्पण किया।

रवीन्द्रनाथ टैगोर की 160वीं जयंती सादगी पूर्वक सम्पन्न

रवीन्द्रनाथ टैगोर विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि विश्वकवि ठाकुर रविंद्र नाथ टैगोर के 160वां जन्म उत्सव, कविड -19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंच के पांच  पदाधिकारीगण द्वारा रेलवे स्टेशन पर टैगोर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

कोरोना : डरें नहीं , सतर्क रहें

मंच के अध्यक्ष डॉ. रणजीत ने कहा कि घर में रहकर सुरक्षित रहें। इसमें घरेलू उपचार कारगर है।अब हमें कुछ वर्षो तक कोरोना के साथ ही जीना व उपचार सीख लेना होगा। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के लोगों को शीघ्र वैक्सीन लेने की अपील की है।

साथ ही मंच ने जिले वासियों से अपील की है कि अपने - अपने घर में ही टैगोर जयंती उत्सव मनाएँ तथा कोरोना संकट में अपनों के साथ उत्सव मनाएँ। अपना व अपनों का विशेष ध्यान रखें।

विचार मंच ने जिलावासियों से अपील की है की हमारे जीवन रक्षा के लिए जो हमारे कोरोना योद्धा, डॉक्टर्स, नर्स, स्वस्थकर्मी, पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन, मीडियाबन्धु दिन - रात आम जनता की सेवा में लगे हैं।


उनका सम्मान करें और इस कार्य लिए उनका मनोबल बढ़ाते रहें। उन्होंने कहा कि हम तो घर में बैठे हैं,अपने परिवार वालों के साथ। पर उन योद्धा का ध्यान करें जो अपने परिवार, छोटे - छोटे बच्चों को छोड़ कर मात्र एक फुट के दूरी से हमारा और आपका इलाज करके अपनी सेवा दे रहे हैं।

वे इतना रिस्क लेकर हमारी जानें बचा रहे हैं। जहां भी हमारे ये कोरोना योद्धा मिले, कम से कम उनका आभार जताएं व उन्हें धन्यवाद अवश्य कहें।


आगे उन्होंने कहा कि आज
 के कोरोना महामारी में रवीन्द्र नाथ टैगोर के साहित्य व समाजिक दर्शन महत्तपूर्ण हैं। ऑनलाइन ज़ूम ऐप पर भाषण प्रतियोगिता का अयोजन भी किया गया। जिसका विषय "टैगोर के साहित्य व समाज दर्शन" था। बैठक में मंच के सचिव हिमांशु गोहा, विपल्व राय चौधरी, शशी कुमार सुमन, जय दा प्रदीप कुमार  शामिल थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "रवीन्द्रनाथ टैगोर की 160वीं जयंती सादगी पूर्वक सम्पन्न"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel