सेल्फ डिफेंस के तहत 85 बहनों ने आत्मरक्षा के लिए लिया ट्रेनिंग
हाथरस : सेल्फ डिफेन्स सोसाइटी के संस्थापक सह अध्यक्ष रोहताश कुमार और सुदेश शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में मलेसिया से इंटरनेशनल ऑनलाइन सेल्फ डिफेन्स कि ट्रेनिंग पिछले दिनों अपने निर्धारित समय से प्रारम्भ की गई।
जहां भारत के दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, हरियाणा, गुजरात, केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब, ग्वालियर, वाराणसी, पुणे, पटना, झारखंड सहित अन्य राज्यों से 85 बहनों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया, और ट्रेनिंग का हिस्सा बनकर आत्मारक्षा की कला सीखने में अपना योगदान दिया।
रोहताश ने बताया कि बहनों ने यह योगदान आने वाले समय में जरुरत पड़ने पर इसका उपयोग करके खुद के आत्मारक्षा करने में समर्थ होने का आत्माविश्वास दिखाया और सभी को प्रेरित करने का संदेश दिया।
सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष और मीडिया कंसलटेंट ( लखनऊ उत्तर प्रदेश सेल्फ डिफेन्स ) बृजेश कुमार ने सभी बहनों से आने वाले समय में खुद को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए और हर परिस्थिति में डट कर सामना करने के लिए ज्यादा से ज्यादा बहनों को इस इंटरनेशनल सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग का खुद को हिस्सा बनाने तथा औरों को भी इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
जबकि सुदेश शर्मा ने कहा कि इस ट्रैंनिंग में ज्यादा से ज्यादा बहन - बेटियां जुड़कर सेल्फ डिफेन्स सोसाइटी को बनाने का मकसद पूरा करें और खुद को साबित करें कि नारी शक्ति किसी के सामने ना झुकी है और ना झुकेगी, मातृ सक्ति सर्वोच्च थीं और रहेंगी।
रोहताश ने आमजनों से कहा है कि कोरोना काल में घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें। अपनों के साथ अपना भी ख्याल रखें। उन्होंने जल्द दूसरी क्लास का दिन और समय निर्धारित करके सभी को सूचित करने का भरोसा दिया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "सेल्फ डिफेंस के तहत 85 बहनों ने आत्मरक्षा के लिए लिया ट्रेनिंग"
Post a Comment