समय कठिन है, गुजर जाएगा, धैर्य बनाये रखें : डॉ. रणजीत कुमार सिंह
Sahibganj News : साहिबगंज वैश्विक आपदा कोविड-19 के इस दूसरे चरण में NSS व युवा व खेल संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डॉ. रणजीत कुमार सिंह को दोबारा जिला नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
डॉ.रणजीत ने मंत्रालय व विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. मैरी मार्गेट टुडू का आभार व्यक्त किया है। डॉ. रणजीत ने कहा कि इस कोरोना काल में कई लोगों ने अपने लोगों को खोया है, और काफी लोग हॉस्पिटल में हैं। NSS परिवार सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।
आगे उन्होंने कहा कि एनएसएस ने इस आपदा के समय में समाज मे व्याप्त नकारात्मक भाव को समाप्त करने एवं लोगो में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने और मानसिक तनाव को कम करने के उद्देश्य से विश्व कल्याण की भावना के साथ साहिबगंज जिला प्रशासन और सरकार के निर्देश का पालन कर लोगों को जागरूक कर रहा है।
उन्होंने बताया कि हमारे एनएसएस वॉलंटियर जिस तरह कोरोना के पहले दौर में उत्कृष्ठ कार्य कर जिले व राज्य के लिए एक मिशाल व आदर्श स्थापित किया था।
उसी प्रकार दूसरे कोरोना संकट काल में भी एनएसएस, एनसीसी व अन्य छात्र - छात्राओं ने अपना - अपना महत्वपूर्ण योगदान परिवार, मोहल्ला, वार्ड, ग्रामीण क्षेत्रों व सोशल नेटवर्किंग साइटों पर दे रहे हैं।
ज़ूम मीटिंग, गूगल मीट क्लास संचालित करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप आदि के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित विद्वानों द्वारा कोरोना की सही सटीक जानकारी और बचाव के उपाय आदि जरूरी जानकारी दी जा रही है।
सभी इस आपदा में शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक ,आर्थिक व मनोवैज्ञानिक रूप से और सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से मदद व सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने मास्क लगाने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने और जितना हो सके घर पर ही रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि एनएसएस परिवार हर परिस्थिति में प्रत्येक परिवार के साथ खड़ा है।
उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को कोई भी मदद एनएसएस द्वारा हमेशा तत्परता से की जाएगी। साथ ही एनएसएस ने कुछ कोविड अस्पतालों में मरीजो के परिवार एवं डॉक्टरों के बीच सामंजस्य बनाने हेतु और समय पर चिकित्सकीय सुविधा को सुनिश्चित करने हेतु शीघ्र ही एक हेल्प डेस्क स्थापित करेगी।
जहां डॉ. रणजीत कुमार सिंह, खुशी लाल पंडित, रवि वर्मा, काजल, कनक, नमिता, शाहनवाज आलम, तनवीर आलम, विनय टुडू, जितेंद्र मरांडी, मणिकांत मंडल, दीपक आदि लोगों की मदद करेंगे।
उन्होंने बताया कि काजल कुमारी, पायल कुमारी, सोनाली कुमारी, विष्णु, प्रिया गुप्ता, कनक कुमारी, पूजा कुमारी, आंचल कुमारी, खुशी कुमारी मिलकर और कोरोना योद्धा बन कर अपने परिवार, मोहल्ले व समाज का ध्यान रख रही हैं। साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही हैं।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "समय कठिन है, गुजर जाएगा, धैर्य बनाये रखें : डॉ. रणजीत कुमार सिंह"
Post a Comment