उपविकास आयुक्त ने बोरियो प्रखण्ड अन्तर्गत मोतीपहाड़ी वैक्सिनेशन सेन्टर का किया औचक निरीक्षण
साहिबगंज : शुक्रवार को उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने बोरियो प्रखंड अंतर्गत चल रहे विशेष कोविड टीकाकरण को लेकर मोतीपहाड़ी वैक्सीनेशन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर सुविधाओं व व्यस्थाओं का जायजा लिया।
साथ ही उपविकास आयुक्त ने टीकाकरण कैम्प में टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों का उत्साह बढ़ाया तथा वैक्सीनेशन सेंटर में चल रहे कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को शत - प्रतिशत सफल करने के उद्देश्य से ग्रामीणों को कोविड टीका लगवाने हेतु प्रेरित भी किया।
इसके साथ ही कोविड टीका को लेकर फैली भ्रांतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में टीकाकरण सबसे प्रभावशाली तरीका है।
आप सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा व सुविधा हेतु सुरक्षित गांव - हमारा गांव अभियान चलाया जा रहा है। ताकि शत - प्रतिशत जनमानस को कोविड टीका से लाभान्वित किया जा सके। आगे उन्होने कहा की कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से अपुष्ट व गलत है।
कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं उपयोगी है।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण किसी बीमारी को ठीक नहीं करता, बल्कि बीमारी के रोकथाम के लिए कार्य करता है। इसीलिये इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत महत्वपूर्ण है।
अपने लिए और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। साथ हीं वैक्सिनेशन के समय कोविड नियमों यथा- सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग अवश्य रूप से करें।
भ्रमण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी के साथ बीपीएम अजीत कुमार, जनसेवक उत्तम कुमार सिंह, रोजगार सेविका नीलिमा टुडू, जेएसएलपीएस के बीपीएम रोशन कुडूलोना,
एएनएम सरिता कुमारी, रिंकू कुमारी, ऑपरेटर रणधीर सिंह, शिक्षक मैनूल हक, अशोक साह, सखी मंडल जयंती कुमारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया आदि उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "उपविकास आयुक्त ने बोरियो प्रखण्ड अन्तर्गत मोतीपहाड़ी वैक्सिनेशन सेन्टर का किया औचक निरीक्षण"
Post a Comment