विवाहिता ने की आत्महत्या या हुई है हत्या ? पोस्टमार्टम के बाद ही खुलेगा राज


Sahibganj News : साहिबगंज राजमहल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बाद में जब घर वालों ने उसे फंदे से लटकता देखा तो उनके होश उड़ गए।

विवाहिता ने की आत्महत्या या हुई है हत्या ? पोस्टमार्टम के बाद ही खुलेगा राज

इसकी सूचना घरवालों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया।

पुलिस को मौके से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है और ना ही आत्महत्या करने के कारणों का पता चल पाया है। जानकारी के मुताबिक, राजमहल थाना क्षेत्र के पश्चिमी जामनगर के विजय मंडल की पत्नी 45 वर्षीय विवाहित महिला अरुण देवी ने फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पति विजय ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह वो खाना खाकर अपने काम पर चला गया था। किसी काम से विजय ने अपने साला संपद मंडल को अपने घर भेजा। जहां संपद ने अपनी बहन अरुणा को फंदे पर झुलते पाया।

मृतका के पति विजय मंडल ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन में बताया कि अरुणा पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव पूर्ण जीवन जी रही थी।

इसीलिये उसे किसी पर हत्या करने का संदेह नही है। मृतका अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गईं हैं, जिनका रोरो कर बुरा हाल है। राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टता मामला आत्महत्या का लगता है।

परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बहरहाल मामले को लेकर राजमहल पुलिस आगे की तहकीकात में जुटी है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "विवाहिता ने की आत्महत्या या हुई है हत्या ? पोस्टमार्टम के बाद ही खुलेगा राज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel