साहिबगंज ब्लड डोनेशन सोसायटी के सदस्यों ने रक्तदान करके बचाई दो लोगों की ज़िंदगी
Sahibganj News : साहिबगंज ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के सक्रिय सदस्य व रक्तदाता रेलवे कालोनी निवासी सिद्धार्थ कुमार ने राजमहल फूलवरिया निवासी डायलिसिस मरीज़ मीर हासिम अली को एक यूनिट रक्तदान करके उनकी जान बचाई।
साथ ही साथ उनके साथी स्वयंसेवक व रक्तदाता एलसी रोड निवासी मो. मोनू ने एक गर्भवती महिला को रक्तदान करके उनकी जान बचाई। रक्तदाता सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि रक्तदान करने से युवाओं में स्वास्थय की वृद्धि होती है।
वहीं दूसरी ओर मानव सेवा के लिये अपने खून का योगदान देकर समाज में एक मिसाल कायम होता है। जिससे आने वाली पीढ़ी रक्तदान के विषय में जागरूक हो सकती है।उन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की।
वहीं दूसरी ओर रक्तदाता मो. मोनू ने बताया कि यह रक्तदान हर एक युवाओं को करना चाहिए। जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो चुके हैं। रक्तदान के कारण शरीर में नए रक्त बनते रहते हैं तथा स्वास्थ्य में भी इसका गहरा असर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट या हानि नहीं होता है। लोगों को अपने दिमाग से भ्रम को निकाल देना चाहिए , तथा कर्तव्यनिष्ठ होकर रक्तदान में अपना योगदान देना चाहिए।
रक्तदाता के हौसला अफजाई के लिए ब्लड डोनेशन सोसायटी के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य आकिब जावेद, मो. नदीम उल हक तथा रितेश कुमार ब्लड बैंक में मौजूद थे।
सभी ने रक्तदाता सिद्धार्थ कुमार तथा मो. मोनू के स्वस्थ जीवन की कामना की एवं रक्तदान के लिए आगे आने एवं नौजवान पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए शुभकामनाएं दी।
ब्लड डोनेशन सोसायटी के निदेशक अमन कुमार होली ने बताया कि ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के सक्रिय टीम के द्वारा पिछले एक वर्ष से अब तक डेढ़ सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों व रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को निशुल्क व निःस्वार्थ भाव से रक्तदान कराया गया है।
ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि इस सोसाइटी के युवा रक्तदाता, सक्रिय सदस्य एवं समाज के जागरूक नागरिक मानव हित के लिए अपना बहुमूल्य कर्तव्य निभा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया।
सोसाइटी के अध्यक्ष मो. शाहबाज आलम ने बताया कि यह सोसायटी आज अपने बेहतरीन दौर से गुजर रही है। समाज एवं शहर के प्रत्येक लोग सोसायटी से जुड़ रहे हैं और वर्तमान में इसके सदस्यों की संख्या तीन व्हाट्सएप ग्रुप मिलाकर करीब साढ़े पांच सौ से अधिक लोगों की हो गई है।
जो कि अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। कार्यकारिणी प्रमुख अनुराग राहुल ने बताया कि इसके माध्यम से लोगों के बीच रक्तदान के फायदे व उससे जुड़े कई तथ्यों पर प्रकाश डाला जा रहा है। जिससे लोग रक्तदान के क्षेत्र में अपने रक्त का योगदान दें।
समाज के कल्याण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। यह सोसायटी आज साहिबगंज के स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण क्रांति साबित हो रही है। मौके पर कार्यकारिणी सदस्य मो. असगर अंसारी, सोशल मीडिया प्रभारी वसीम औरंगजेब दुबई, मो. हैदर अली, मो. आसिफ, कुंदन कुमार सहित अन्य दर्जनों लोगों ने शुभकामनाएं भेंट की।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज ब्लड डोनेशन सोसायटी के सदस्यों ने रक्तदान करके बचाई दो लोगों की ज़िंदगी"
Post a Comment