राजमहल विधायक ने फिर उठाया गंगा कटाव का मामला, CM को लिखा पत्र
Sahibganj News : राजमहल विधायक अनंत ओझा ने गंगा किनारे बसे अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में हो रहे गंगा कटाव का मामला एक बार फिर उठाया है। विधायक ने जिला उपायुक्त से मिलकर गंगा कटाव से उतपन्न हुई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
साथ ही उन्होंने जल संसाधन विभाग एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी पत्र के माध्यम से लोगों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया व इसके जल्द समाधान की मांग की।
आपको बता दें कि उधवा प्रखंड के प्राणपुर पंचायत के जीतनगर ग्राम एवं इसके आसपास के इलाके के लगभग 130 घर गंगा कटाव के कारण पिछले दिन ही नदी में समा गए हैं।
इस संबंध में विधायक ने जांच की मांग की है। श्री ओझा ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को उचित मुवावजा सहित उधवा प्रखंड के पंचायत कटहलबाड़ी अंतर्गत मौजा मदिया में पुनर्वासित किया जा सकता है। जहां वे लोग सुरक्षित जीवन यापन कर सकते हैं।
साथ ही विधायक ने बताया कि पिछले विधानसभा सत्र में भी यह मामला उठाया था कि गंगा कटाव क्षेत्र में जल्द से जल्द कटावरोधी कार्य किया जाय तथा उन गांव के लोगों को बचाया जाय। इस कार्य हेतु सरकार द्वारा आश्वासन भी दिया गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "राजमहल विधायक ने फिर उठाया गंगा कटाव का मामला, CM को लिखा पत्र"
Post a Comment