CLOSE ADS
CLOSE ADS

राज्यपाल से मिले प्रीतम भाटिया, बीमा एक्रिडेशन मुआवजा सहित पत्रकारहित की मांगों पर सौंपा ज्ञापन


Jharkhand : राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए पिछले 8 वर्षों से लगातार प्रयासरत AISMJWA के प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया राज्यपाल रमेश बैस से मिले।

राज्यपाल से मिले प्रीतम भाटिया, बीमा एक्रिडेशन मुआवजा सहित पत्रकारहित की मांगों पर सौंपा ज्ञापन

एसोसिएशन ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून, स्वास्थ्य बीमा, आर्थिक पैकेज सहित अन्य विषयों पर मांगपत्र सौंपा। पत्र में ऐसोसिएशन ने कहा है कि इन मांगों को लेकर राज्य ही नहीं बल्कि देशभर में पत्रकारों के बहुत से संगठन आंदोलनरत रहें हैं।

ज्ञापन में कोरोनाकाल में पत्रकारों को उड़ीसा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार और बंगाल की तर्ज पर झारखंड राज्य में भी कोरोनायोद्धा (फ्रंटलाईन वारियर) घोषित कर सभी शहीद 37 पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिए जाने का अनुरोध किया गया।

पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने पर झूठे मुकदमें में फंसाने समेत शोषण के कई अन्य मामलों पर अंकुश लगने की बात कही गई है। पत्र में डीजीपी को दिए गए मांग पत्र का भी जिक्र है, जिसमें खुलकर शिकायत की गई है कि फर्जी मामलों पर बड़े ही सुस्त तरीके से जाँच हो रही है।

साथ ही कहा गया है कि आपदाकाल में कोरोनायोद्धा के रूप में पत्रकारों ने अहम भूमिका अदा की और कर भी रहें हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए न तो बीमा और न ही राहत पैकेज पर कोई पहल की गई है।


इतना ही नहीं राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकारों को दिया जाने वाला एक्रिडिटेशन कार्ड अधिकतर जिलों के कई अधिकृत वरिष्ठ पत्रकारों को भी नहीं मिला है।

राज्य में अधिकांश पत्रकारों को एक्रिडिटेशन कार्ड की सुविधा से वंचित रखा गया है जबकि पडो़सी राज्यों में यह अधिमान्य पत्र (एक्रिडेशन कार्ड) आसानी से बनाकर दिया जा रहा है।

इस समस्या के शीघ्र समाधान हेतु सबसे पहले एक्रिडेशन कमिटी का पुनर्गठन कर प्रत्येक प्रमंडल से एक पत्रकार को उस कमिटी में रखा जाना चाहिए,जो आज तक नहीं हो पाया है।


प्रदेश सलाहकार सेवानिवृत्त आयुक्त विजय कुमार सिंह, रांची प्रमंडल अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, बोकारो जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार, सरायकेला-खरसावां ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय महतो सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "राज्यपाल से मिले प्रीतम भाटिया, बीमा एक्रिडेशन मुआवजा सहित पत्रकारहित की मांगों पर सौंपा ज्ञापन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel