CLOSE ADS
CLOSE ADS

DC की बैठक में केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा कार्यों एवं अन्य योजनाओं की हुई समीक्षा


Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ ज़िले में विकास कार्यों हेतु कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं,

DC की बैठक में केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा कार्यों एवं अन्य योजनाओं की हुई समीक्षा

पंचायती राज योजनाओं तथा सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओ की समीक्षा हेतु समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने सभी पंचायत में लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों के प्रगति कार्य की समीक्षा की,

वितीय वर्ष 2019-20-21 अंतर्गत प्रथम क़िस्त एवं द्वितीय क़िस्त भुगतान एवं पूर्णता पर चर्चा की। उन्होंने लबित इंदिरा आवास, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के लंबित आवासों एवं क़िस्त भुगतान पर चर्चा की तथा सभी पदाधिकारियों से पंचायतवार जनसेवक,

तथा पंचायत सचिव के कार्यों की जानकारी ली तथा उनसे समन्यवय बिठाकर आवास निर्माण कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश दिया। समन्वय समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी

प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यास तूफान में हुए भारी वर्षा के दौरान कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई थी। अतः सभी पदाधिकारी यह ध्यान दें कि उनके प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले वैसे पहाड़ी झरने,


जल स्रोत या नदियां जिन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य किया गया है, उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू करें तथा जल प्रवाह के रास्ते में पड़ने वाले ऐसे किसी भी एंक्रोचमेंट को तुरंत हटाए जाने का निर्देश दिया गया।


उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि वह केसीसी का लाभ दिलाने के लिए किसानों एवं किसान मजदूरों को प्रेरित करें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को केसीसी का लाभ दिलाएं।

बैठक में भूमि अधिग्रहण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित लाभुक जिनकी भूमि अधिकृत की गई है। उन्हें तत्काल कैंप लगाकर मुआवजे की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना या वज्रपात में हुए मृत्यु की समीक्षा करते हुए वैसे लोग जो सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं या जिनकी मृत्यु वज्रपात के कारण वश हुई है, उनका तत्काल मुआवजा देने हेतु सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।


बैठक में कोरोना काल में हुए कार्यों के एवज में लंबित भुगतान ऊपर चर्चा हुई, इसमें संबंधित लोग जिन्होंने कोविड संक्रमण के दौरान कार्य किया है तथा जिन का भुगतान लंबित है उनका तत्काल भुगतान करने का निर्देश भी दिया गया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "DC की बैठक में केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा कार्यों एवं अन्य योजनाओं की हुई समीक्षा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel