मतदान केंद्रों के मेंटेनेंस के आदेश, जल्द ही पंचायत चुनाव कराने के आसार
Sahibganj News : अपर समाहर्ता कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में निर्वाचन कार्यो से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री प्रसाद ने प्रपत्रों की अद्यतन स्थिति, ई-राल मैनेजमेंट, ईआरओ नेट, लॉजिकल एरर, गरुड़ एप, ई-पिक डाउनलोड, ई-पिक वितरण सहित अन्य प्रविष्टियां आदि की समीक्षा की।
इस दौरान सभी निर्वाचक पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक पदाधिकारियों को रूटीन वर्क करने के साथ साथ ई-रॉल मैनेजमेंट के तहत प्राप्त सभी दावा आपत्तियों का निष्पादन समय पर करने का निर्देश दिया।
बैठक में उन्होंने कहा कि ईरो नेट पर लंबित प्रपत्रों का नियमानुसार जल्द निष्पादन करना सुनिश्चित करें साथ ही इलेक्ट्रोल में नए लोगों का नाम जोड़ने तथा डुप्लीकेट नाम को हटाने का निर्देश भी दिया।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने सभी निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी वैसे पोलिंग स्टेशन जहां जो चुनाव के लिए योग्य नहीं लग रहा हो तथा कोई अन्य मतदान केंद्र जहां वोटरों को सुविधा हो,
वैसे मतदान केंद्रों के चयन हेतु अपने - अपने प्रखंडों में राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर ऑक्सीलरी पोलिंग स्टेशनों का चयन कर जिला स्तर पर प्रस्ताव भेज दें।
इसके अलावे बैठक में अपर समाहर्ता ने कहा कि चुनावी गतिविधियों को आसान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नवीन तकनीक का प्रयोग किया है।
एक क्लिक पर मतदाता से जुड़ी सभी जानकारी मिले, इसके लिए गरुड़ एप विकसित किया गया है। गरुड़ एप सभी बीएलओ को अपने फोन में डाउनलोड करना अनिवार्य है।
उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की आपूर्ति, शौचालय, बिजली की आपूर्ति व अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस आदेश से जिलेवासी ये कयास लगा रहे हैं कि सम्भवतः जल्द ही पंचायत चुनाव कराया जाएगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "मतदान केंद्रों के मेंटेनेंस के आदेश, जल्द ही पंचायत चुनाव कराने के आसार"
Post a Comment