CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के फण्ड हैं 662000000 रुपये, कल्याणकारी योजनाओं में होगा खर्च


Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्याय परिषद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

साहिबगंज खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के फण्ड हैं 662000000 रुपये, कल्याणकारी योजनाओं में होगा खर्च

बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने उपस्थित सदस्य बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम, राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत कुमार ओझा, विधायक प्रतिनिधि बरहेट पंकज मिश्रा एवं ग्रामीण विकास मंत्री के प्रतिनिधि का स्वागत किया।

डीएमएफटी की समीक्षा बैठक की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम 19.06.2019 में न्याय परिषद की समीक्षा बैठक की कार्यवाही पंजी के अनुरूप पढ़ी गई। जिसमें पूर्व के कार्यवाही के अनुरूप किए गए कार्यों की पूर्णता एवं लंबित कार्यों की प्रगति आदि से संबंधित चर्चा किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के न्याय परिषद की प्रथम बैठक दिनांक 9 अगस्त 2018 को संपन्न हुई थी। सदस्यों द्वारा विभिन्न सुझाव आए थे,

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिले को खनन क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है, खनन प्रभावित क्षेत्रों, परिवार के हितों की रक्षा, विकास एवं आधारभूत संरक्षण संरचना, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण की योजनाओं पर ध्यान देने हेतु इस फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया गया है।


जिसके अंतर्गत आधारभूत संरचना पर ध्यान दिया जाता है। इन योजनाओं का कार्यान्वयन प्रधान मंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के मार्गदर्शिका के अनुरूप किया जाता है।

उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि डीएमएफटी में जिन जिले में खनन किया जाता है, उसका 10% हिस्सा जमा होता है, जो मूलतः स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, आधारभूत संरचना एवं स्किल डेवलपमेंट के रूप में खर्च किया जाता है।

उन्होंने कहा कि हमें यह जानना होगा कि खनन से सीधे प्रभावित होने वाले क्षेत्र सीधे तौर पर प्रभावित ना होने वाले क्षेत्र एवं सीधे तौर पर प्रभावित ना होने वाले क्षेत्रों में कल्याण हेतु डीएमएफटी के तहत योजनाएं ली जाती है। इन योजनाओं का चयन पूर्व में किया जा चुका है।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में डीएमएफटी साहिबगंज अंतर्गत ₹662000000 की राशि उपलब्ध है, जिन्हें इन राशि को कल्याणकारी योजनाओं में खर्च किया जाना है एवं पूर्व में डीएमएफटी के तहत जो योजनाएं चल रही हैं उसमें खर्च किया जाना है।

कौन-कौन से प्रस्ताव को मिली स्वीकृति...

डीएमएफटी के अंतर्गत न्याय परिषद की बैठक के दौरान अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों द्वारा डीएमएफटी अंतर्गत राजस्व प्राप्ति हेतु वैसे खनिक जिन्होंने 12.01.2015 के उपरांत अथवा ऑक्शन के तहत लीज अथवा खनन पट्टा प्राप्त किया हो उसे 10% राजस्व राजस्व वसूली से संबंधित चर्चा की गई।


इस क्रम में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई।  उपायुक्त सह अध्यक्ष ने वैसे खनन पट्टा मालिकों से जिन से वसूली नहीं की जा सकी है उन्हें 7 दिनों के अंदर वसूली करने का निर्देश दिया।

डीएमएफटी अंतर्गत राजस्व प्राप्ति हेतु वैसे खनिक जिन्होंने 12.01.2015 से पहले अथवा जिन्हें 30 अथवा खनन पट्टा का आवंटन ऑक्शन के तहत प्राप्त नहीं हुआ है कि 30% राज्य से वसूली के संबंध में चर्चा की।

गई इस दौरान 2016-17, 2017-18 एवं 18-19 का डीएमएफटी अंतर्गत तैयार किए गए एनुअल रिपोर्ट का अनुमोदन एवं जिले के वेबसाइट पर प्रकाशन पर चर्चा हुई।


डीएमएफटी अंतर्गत प्रबंधकीय समिति में लिए गए निर्णय के अनुसार सीएजी में पैनली कृत सीए फर्म द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-2017, 2017-2018, 2018-19 एवं 2019-20 तक का किए गए लेखा अंकेक्षण प्रतिवेदन की घटनोत्तर अनुमोदन एवं स्वीकृति पर भी चर्चा की गई।

साहिबगंज ओल्ड जवाहर नवोदय विद्यालय सदर अस्पताल के सामने सुपर स्पेशली स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण, पतना एवं बरहेट प्रखंड में ऑक्सीजन प्लांट का अधिष्ठापन, 200 एलएमपी जिसका अधिष्ठापन किया जा चुका है।



अनुमंडलीय पुस्तकालय साहिबगंज का जीर्णोद्धार एवं 1 मंजिला भवन का निर्माण सिद्धो - कान्हू सभागार की मरम्मत, स्टेडियम में दो हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन, राजमहल अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का अधिष्ठापन।

100 एलपीएम जिसका अधिष्ठापन किया जा चुका है, मेसो अस्पताल केंदुआ पतना में पाइप लाइन का अधिष्ठापन जो पूर्ण हो चुका है। बरहेट में पाइप लाइन का अधिष्ठापन आदि।

इस दौरान जिरवाबड़ी थाना एवं मुफस्सिल थाना के सामने दो कमरों एवं दो शौचालय का रिसेप्शन भवन का निर्माण वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड महामारी की रोकथाम एवं शीघ्र जांच हेतु सदर अस्पताल में वायरोलॉजी लैब के संचालन हेतु


मानव संसाधन पर अगले वर्ष के लिए प्रतिमाह संबंधित दर को सिविल सर्जन को आवंटन की स्वीकृति। कल्याण छात्रावास साहिबगंज एवं बालिका कल्याण छात्रावास पोखरिया में मरम्मत तथा मूलभूत सुविधाओं को देने हेतु स्वीकृति

डीएमएफटी साहिबगंज के सफल एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु पीएमयू के गठन की स्वीकृति। वर्ष 2021-22 में खनन प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड से ग्राम सभा के माध्यम से प्राप्त चयनित योजनाओं के अनुमोदन पर चर्चा भी की गई।

बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति उन पर होने वाले खर्च भुगतान की स्थिति योजनाओं के चयन अभी तक की प्रगति आने वाले समय में ली जाने वाली योजनाएं इनके उद्घाटन एवं शिलान्यास आदि पर चर्चा तथा विचार विमर्श करते हुए माननीय सदस्यों ने अपने अपने सुझाव भी दिए।


साथ ही उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि हम डीएमएफटी के अंतर्गत प्रभावित खनन क्षेत्रों में लोगों के कल्याण हेतु तत्पर हैं। सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा लोगों को लाभान्वित करने हेतु जमीनी स्तर पर जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं या ली जाएंगी उनका पूर्ण लाभ लोगों तक पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साहिबगंज खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के फण्ड हैं 662000000 रुपये, कल्याणकारी योजनाओं में होगा खर्च"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel