75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिद्धू - कान्हू स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन


माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग आलमगीर आलम द्वारा कोविड संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मिला सम्मान।

Sahibganj News : देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर साहिबगंज जिले के सिद्धू - कान्हू स्टेडियम स्थित मुख्य आयोजन स्थल में जिला प्रशासन के द्वारा आज ध्वजारोहण, परेड की सलामी एवं वीर शहीद सिद्धू - कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिद्धू - कान्हू स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

स्टेडियम में आयोजित हुए इस भव्य कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा द्वारा वीर शहीद सिद्धू - कान्हू की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं परेड का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा सिद्धू - कान्हू पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर परेड का निरीक्षण किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने भी वीर शहीद सिद्धू - कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन किया।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात मंत्री ने मुख्य आयोजन स्थल पर बनाए गए मंच पर ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली तथा जिले वासियों को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर उपायुक्त पुलिस अधीक्षक समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी गण की उपस्थिति में राष्ट्रगान गाया गया।

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिले वासियों को संबोधित करते हुए 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वीर शहीद सिद्धू - कान्हू के इस पवित्र एवं बलिदान की धरती से समारोह में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व न्यायालय परिवार के सभी सदस्यगण,


उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, मीडिया के बंधुओं एवं उपस्थित अन्य सभी भाई बहनों को अभिनंदन एवं शुभकामनाएं प्रकट की। उन्होंने कहा कि जिलेवासी आप सभी अवगत हैं कि यह जिला इतिहास में अंकित अमर शहीद सिद्धू - कान्हू, चांद - भैरव की जन्म एवं कर्मभूमि रही है।

देश की स्वतंत्रता आंदोलन में इन अमर नायकों द्वारा अपना बलिदान दिया गया था, जो जिले वासियों के लिए एक गौरव की बात है। आज हम भारत की स्वतंत्रता का पर्व मना रहे हैं। यह राष्ट्रीय पर्व हम सभी की हृदय में नवीन स्फूर्ति, नई आशा, उत्साह तथा देश भक्ति का संचार करता है,

राष्ट्रीय एकता की भावना उत्पन्न करता है एवं हमारी स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने एवं इसकी रक्षा हेतु जागरूक रहने का सतत संदेश देता है। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने आदर्शों एवं मूल्यों को सहेजते हुए उन्हें बनाए रखें एवं उन्हीं पदों पर अग्रसर हो तथा देश को नई दिशा की ओर अग्रसर रखें।


उन्होंने कहा कि आप अवगत हैं कि विगत वर्ष से ही कोविड-19 संक्रमण वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है एवं इसके द्वितीय लहर से हमारा राज्य और जिला प्रभावित रहा है।

उन्होंने जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों, कर्मियों, पुलिस अफसरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपनी जान को जोखिम में डालकर भी कोरोना के खिलाफ दिन-रात डटे हुए रहे।

साथ ही साहिबगंज जिला के सभी निवासियों को भी धन्यवाद है कि अपनी समझदारी एवं सहयोग के कारण सरकार कोरोना के दुष्प्रभाव को साहिबगंज जिले में संतुलित कर पाई। लेकिन लंबी चलने वाली लड़ाई है और सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित मास्क के प्रयोग एवं कोविड-19 कारण से हम इस लड़ाई में जीतने का प्रण लेते हैं।


उन्होंने जिले में कोरोना मरीज से मृत व्यक्तियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना भी प्रकट की। उन्होंने जिले वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए संतुष्टि हो रही है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर सुधार

व जिला प्रशासन के अथक प्रयास से जिले में इस महामारी के दौरान ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति होती रही। साहिबगंज सदर अस्पताल में RT-PCR लैब की स्थापना की गई, जिसमें प्रतिदिन औसतन 700 से 800 कोविड सैम्पल जांच किया जा रहा है।

सदर अस्पताल साहिबगंज एवं अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में ऑक्सीजन प्लांट सह पाइप लाइन की स्थापना की गई तथा पतना प्रखंड में 100 बेड का अस्पताल, केंदुआ एवं बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन पाइप लाइन की स्थापना की जा चुकी है।


जिला अंतर्गत विभिन्न श्रेणी में अब तक  259699 लोगों को प्रथम डोज एवं 42064 लोगों को दूसरे डोज़ की कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों का समुचित चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में अलग से व्यवस्था की गई है।

अपने संबोधन में उन्होंने वैसे स्वयंसेवी संगठनों गैर सरकारी संगठनों विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने स्तर से करोना लॉकडाउन के समय जन सहयोग का कार्य किया है।


वित्तीय वर्ष 2021 - 22 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कुल 1845860 मानव दिवस का सृजन किया गया है, जो माह जुलाई तक निर्धारित लक्ष्य का 109% है। ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने जिले वासियों के समक्ष विकास कार्यों को अवगत कराते हुए कहा की

सभी बेघर निर्धनों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक कुल 66605 आवास के लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करते हुए अब तक कुल 53099 आवास को पूर्ण किया जा चुका है तथा शेष आवास का कार्य प्रगति पर है।

वर्ष 2021 में निर्धारित लक्ष्य 17857 आवास निर्माण हेतु पंजीकरण एवं स्वीकृति की कार्यवाही जारी है। इस प्रकार अन्य आवासीय योजनाओं जैसे इंदिरा आवास, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास, बिरसा आवास इत्यादि के माध्यम से बेघरों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है।



दिव्यांग पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन पेंशन योजना से 87 हजार 447 लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इनके बैंक खाता द्वारा प्रतिमाह ₹1000 का भुगतान किया जाता है।

इस प्रकार मुख्यमंत्री कल्याण कन्यादान योजना, सुकन्या योजना, मातृ वंदना योजना के माध्यम से लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है। बीपीएल परिवारों को खाद आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजना तथा पूर्व में प्राप्त गृहस्थ योजना अंत्योदय अन्न योजना,


पीवीटीजी डाकिया योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुख्यमंत्री दाल - भात योजना आदि से लाभान्वित किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत साहिबगंज व राजमहल शहरी क्षेत्र में कुल 8300 व्यक्तिगत शौचालय 41 सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण

एवं जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण किया गया है। राजमहल में तीन करोड़ रुपए से अंतर राज्य बस अड्डा एवं ₹1000000 से 2 यात्री शेड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहीं एक करोड़ 2000000 रुपए से 3 वार्ड विकास केंद्र, शहर सामुदायिक हॉल एवं 45 लाख रुपए से सड़क निर्माण कार्य कराया गया है।

आवागमन की सुविधा के लिए सड़कों एवं पुलों का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु सरकार कृत संकल्पित है, सरकारी प्रयासों से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र भी प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से जुड़ चुका है। आवागमन को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के माध्यम से नए पथों का निर्माण


एवं पथों का उन्नयन तथा कई बड़े एवं छोटे पुल एवं पुलिया का निर्माण कर जिले में आवागमन को सुगम बनाया जा रहा है। जिला अंतर्गत महत्वपूर्ण योजना मिर्जाचौकी फरक्का NH80 में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। उन्होंने जिले की जनता को बताया कि इस वर्ष सामान्य वर्षा हुई, जो काफी अच्छा रहा है।

जिले में धान फसल का उत्पादन 93% हुआ है, पीएम किसान योजना के तहत कुल 70434 कृषकों का पंजीकरण के विरुद्ध 49917 किसानों को केसीसी से आच्छादित किया गया है तथा शेष किसानों को आच्छादित करने की कार्यवाही जा रही है।



Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिद्धू - कान्हू स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel