डायन कुप्रथा समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Sahibganj News : World day against witch Hunting ( डायन बिषाही कुप्रथा दिवस ) के उपलक्ष्य पर जिले के सभी प्रखंडों में महिला स्वयं सहायता समूह की दीदी ने डायन कुप्रथा के नाम पर अत्याचार को समाप्त करने एवं डायन कुप्रथा जैसे गंभीर विषयों पर लोगों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों के कलस्टर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ग्रमीण महिलाओं की बैठक आयोजित कर उसमें डायन प्रथा, उसके दुष्प्रभाव और इससे मुक्ति हेतू चर्चा की।
इस दौरान सभी ने डायन कुप्रथा को समाप्त करने हेतु सामूहिक रूप से शपथ ली, स्लोगन के माध्यम से अपने गाँव मे वाल पेटिंग और चार्ट पेपर के माध्यम से जन समुदाय मे प्रचार - प्रसार किया तथा ग्राम संगठन के द्वारा अपने गाँव मे डायन कुप्रथा के विरूद्ध जागरूकता रैली का भी आयोजन किया
इस दौरान एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, साथ ही कोविड-19 वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों से वैक्सीन लगने का आग्रह किया गया। इसी प्रकार का कार्यक्रम गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य गांव, बरहेट संथाली, रामपुर पंचायत, मंडरो प्रखंड एवं अन्य पंचायतों में भी आयोजित किया गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "डायन कुप्रथा समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन"
Post a Comment