CLOSE ADS
CLOSE ADS

देवघर एयरपोर्ट का 90% काम पूरा, अगले महीने से शुरू होगी कमर्शियल उड़ानें


देवघर : देवघर एयरपोर्ट का लगभग 90% काम पूरा हो चुका है और बाकी बचे एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। आगामी सितंबर के मध्य तक इसके पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

देवघर एयरपोर्ट का 90% काम पूरा, अगले महीने से शुरू होगी कमर्शियल उड़ानें

हालांकि इसके बनकर तैयार होने और यहां से उड़ान शुरू होने की संभावित तिथि लगातार बढ़ती रही है। कोरोना महामारी और राज्य में लगे लॉकडाउन के कारण भी यहां का सिविल वर्क लगातार प्रभावित होता रहा है।

लेकिन अब अच्छी बात यह है कि यहां का लगभग 90% कार्य पूर्ण हो चुका है। एटीसी टॉवर और टर्मिनल बिल्डिंग का काम भी अब अंतिम चरण में है। बता दें कि रणवे का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है।


और सितंबर मध्य तक इसके ऑपरेशनल होने की उम्मीद की जा रही है। देवघर एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार इस बीच देश के कई नामचीन एयरलाइन कंपनियों से यहां से उड़ान शुरू करने के संबंध में अंतिम दौर की वार्ता चल रही है।


इनमें इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर एशिया सहित अन्य प्राइवेट एयरलाइन कंपनियां शामिल हैं। इन एयरलाइन कंपनियों द्वारा यहां से उड़ान शुरू करने के लिए संभावित गंतव्य का अध्ययन किया जा रहा है।

जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इनसे अंतिम चरण की बातचीत पूरी कर ली जाएगी। निदेशक के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर में यहां से विमानों का कमर्शियल उड़ान शुरू हो सकती है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "देवघर एयरपोर्ट का 90% काम पूरा, अगले महीने से शुरू होगी कमर्शियल उड़ानें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel