पूर्व प्रदेश सचिव मुकेश नंदन का स्नेह मिलन के साथ नए प्रदेश सचिव अजय तिवारी का हुआ स्वागत
Sahibganj News : कहा जाता है कि संगठन जब पुराना और बड़ा होता है तो कार्यकर्ताओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर दायित्व निर्वाहन के लिए जाना निश्चित होता है।
उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र संचालक देवव्रत पाहन ने विद्या विकास समिति के पूर्व प्रदेश सचिव मुकेश नंदन के लोक शिक्षा समिति में पदस्थापन के बाद स्नेह मिलन कार्यक्रम में कहीं।
विद्या विकास समिति झारखंड के क्षेत्रीय मंत्री राम अवतार नारसरिया ने कहा कि मुकेश अपने कर्मठता के बल पर एक आचार्य, प्रधानाचार्य, संभाग निरीक्षक, प्रदेश सह सचिव तथा प्रदेश सचिव के दायित्व का निर्वहन करते हुए आज क्षेत्रीय सचिव का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।
यह बहुत ही खुशी की बात है, हर एक कार्यकर्ता को इनसे प्रेरणा लेकर अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ते रहना चाहिए। अखिल भारतीय खेल परिषद के सचिव कृपा शंकर शर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।
वहीं विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार आपने विद्या विकास समिति को सींचा है, लोक संघ शिक्षा समिति इसमें उत्तरोत्तर आगे बढ़े।
इस अवसर पर अमरकांत झा, बास्की नाथ यादव एवं मनोज भारद्वाज ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के संरक्षक एवं जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह, सचिव डॉक्टर मृदुला सिन्हा, अध्यक्ष रितेश चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार एवं मनोज चौधरी,
सह सचिव श्रीमती शशि जाजोदिया, कोषाध्यक्ष अंकित सर्राफ, प्रांतीय प्रतिनिधि एवं साहिबगंज विभाग प्रमुख रामअवतार साहू, प्रमोद कुमार दास, प्रधानाचार्य डॉ. शैलेश मिश्रा ने मुकेश नंदन तथा अजय कुमार तिवारी को अपनी शुभकामनाएं दी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "पूर्व प्रदेश सचिव मुकेश नंदन का स्नेह मिलन के साथ नए प्रदेश सचिव अजय तिवारी का हुआ स्वागत"
Post a Comment