CLOSE ADS
CLOSE ADS

पीरपैंती व कहलगांव में मिला जमीन के नीचे अथाह कोयला भंडार, जल्द होगी खुदाई


बिहार के पीरपैंती व कहलगांव के 48 गांवों में जमीन के नीचे अथाह  कोयला मिला है। भूगर्भ शास्त्री की रिपोर्ट मिलने के बाद बीसीसीएल धनबाद व सीएमपीडीआई की संयुक्त केंद्रीय टीम ने पीरपैंती पहुंचकर इसकी जांच की।

पीरपैंती व कहलगांव में मिला जमीन के नीचे अथाह कोयला भंडार, जल्द होगी खुदाई

2012 से पीरपैंती के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे कर रहे भू वैज्ञानिकों की टीम ने केंद्र को पीरपैंती व कहलगांव में कोयले के पर्याप्त मात्रा में खनन की संभावना जताई। बीसीसीएल के जीएम सोमेन चटर्जी, योजना विभाग के डायरेक्टर आनंदजी प्रसाद,

प्लानिंग अफसर नीरज कुमार, भूगर्भ शास्त्री सुभाष सुरेश की टीम ने पीरपैंती के सीओ नागेंद्र कुमार से मुलाकात की। जिन - जिन जगहों पर कोयले के भंडारण की रिपोर्ट भू- वैज्ञानिकों की टीम ने दी है उस मौजा का मास्टर मैप अंचलाधिकारी को दिया गया।

उस क्षेत्र की आबादी क्या है, कितनी सरकारी जमीन है, कितनी उपजाऊ जमीन है, बगीचा, नहर, तालाब, आवासीय जमीन की पूरी जानकारी सीओ से मांगी गई है। बीसीसीएल के जीएम सोमेन चटर्जी ने कहा कि निरीक्षण कर सीओ को मास्टर मैप दिया गया है।


जल्द से जल्द 48 गांव के जमीन मालिक का नाम खाता, खेसरा व रकवा की जानकारी मांगी गई है। टीम के सदस्यों ने बताया कि कोयला खनन के बाद कहलगांव एनटीपीसी, फरक्का, बाढ़ बिजली घरों में कम खर्च में कोयले की आपूर्ति होगी।


शादीपुर, रिफातपुर, जगदीशपुर, सीमानपुर, पसाहिचक, महादेव टिककर, प्यालापुर, गोकुलमथुरा, सगुनी, रोशनपुर, महतो टोला रिफातपुर, बदलूगंज, बाबूपुर, पचरुखी, बारा हाट, इशीपुर , हरदेवचक, दौलतपुर, कमलचक, मिर्जागांव, सोनरचक,


राजगंज, काजीबाड़ा, बसबिट्टा, बल्ली टिककर में अथाह कोयले का भंडार मिला है। पीरपैंती क्षेत्र में सर्वे कर रही जीएसआई के वैज्ञानिकों ने 150 मीटर से 200 मीटर के नीचे अच्छे किस्म का कोयला जांच में प्राप्त किया है। इसके बाद से पूरी सेंट्रल टीम की नजर पीरपैंती पर टिक गई है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "पीरपैंती व कहलगांव में मिला जमीन के नीचे अथाह कोयला भंडार, जल्द होगी खुदाई"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel