CLOSE ADS
CLOSE ADS

भव्य हुआ साहिबगंज NSS 4 के शिविर का समापन समारोह


Sahibganj News : गुरुवार को मध्य विद्यालय बड़ा पंचगढ़ में साहिबगंज महाविद्यालय एनएसएस यूनिट 4  के द्वारा गोद लिए गए घोघी गांव में पिछले 7 दिनों से चल रहे स्पेशल कैंप का समापन भव्य तरीके से किया गया।

भव्य हुआ साहिबगंज NSS 4 के शिविर का समापन समारोह

इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर  जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव एवं विशिष्ट अतिथि सिद्धो -  कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक डॉ. मेरी मार्गरेट टूडू, डीएफओ मनीष तिवारी तथा बोरियो विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती मौजूद थे।

वहीं साहिबगंज महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सिद्धाम सिंह मुंडा एवं एनएसएस यूनिट 4 के नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह एवं मध्य विद्यालय बड़ापंचगढ़  के प्रधानाचार्य अनिल यादव भी मौजूद थे।


साथ ही अतिथियों का स्वागत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधा देकर किया गया।  एनएसएस वालंटियर के द्वारा एनएसएस गीत प्रस्तुत किया गया, साथ ही अनिता किस्कू टीम के द्वारा संताली नृत्य प्रस्तुत किया गया।


एनएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा देशभक्ति गीत पर शानदार नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि हम अपने जीवन में एनएसएस के स्पेशल कैंप में सीखे गए कार्यों को अपने जीवन के दिनचर्या में सम्मालित करें,

सर्वेक्षण के दौरान जो भी गांव की समस्या हैं उसे बताएं, ताकि जिला प्रशासन व सरकार के द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके,  पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण एवं अन्य समाज कल्याण गतिविधियों के बारे में लोगों को जागरूक भी करें।

वहीं डीएफओ मनीष तिवारी ने सभी को प्लास्टिक के उपयोग पूर्ण रूप से बंद करने की अपील की। क्योंकि यह पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा है। जबकि सिद्धो - कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की समन्वयक डॉ. मैरी मार्गेट टुडू ने सभी एनएसएस वालंटियर को संबोधित करते हुए


उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी एवं सभी एनएसएस वालंटियर को स्पेशल कैंप का प्रमाण पत्र दिया। साथ ही एनएसएस वॉलिंटियर्स को बेस्ट एनएसएस वालंटियर का अवार्ड दिया गया, जिनमें अंजली शर्मा, खुशीलाल पंडित,

अतुल कुमार ओझा, कनक झा, विनय टूडू, साहिल इरफान, अमन कुमार होली एवं कनक लता शामिल थे। साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि एनएसएस का लक्ष्य नि:स्वार्थ भाव से समाज एवं देश की सेवा करना है,

इसलिए आप सभी एनएसएस वॉलिंटियर ने स्पेशल कैंप में जो कुछ सीखा है, उन्हें समाज की भलाई एवं हमारे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उपयोग करें। इस समापन समारोह में खुशी लाल पंडित के द्वारा एनएसएस के द्वारा किए गए कार्यों के ऊपर स्वरचित कविता का पाठ भी किया गया,


जो कि काफी सराहनीय रहा  वहीं मंच संचालन में अमन कुमार होली और कनक झा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं अंत में नमिता कुमारी के द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया  राष्ट्र गान से कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

साहिबगंज जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव, डीएफओ मनीष तिवारी, सिद्धो - कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. मेरी मार्गरेट टुडू, बोरियो विधान सभा के विधायक प्रतिनिधि मनोज तांती, महाविद्यालय साहिबगंज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सिदाम सिंह मुंडा,

एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे, उनके साथ वॉलंटियर संतोष कुमार मंडल, नमिता कुमारी, खुशीलाल पंडित, मनीषा रॉय, साक्षी कुमारी, अमन कुमार होली, कनक झा, विनय टुडू, पूजा कुमारी, मानसी रॉय,


कनकलता, बिट्टू टुडू, साहिल इरफान, विराज कुमार, मनीष कुमार अभीदीप, छोटू कुमार, नयन कुमार, अविनाश मरांडी, अनीता हांसदा, एरिका हांसदा, कौशल, अंजली शर्मा, अभिषेक शर्मा, आदित्य वर्मा, अंजली कुमारी, मनीष कुमार, दीपांशु आदि मौजूद थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "भव्य हुआ साहिबगंज NSS 4 के शिविर का समापन समारोह"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel