CLOSE ADS
CLOSE ADS

Banking, Finance & Insurance जैसी Facility को दुरूस्त करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला


उप विकास आयुक्त द्वारा सखी मंडल समूह की दीदी के बीच बायोमेट्रिक डिवाइस का किया गया वितरण

Sahibganj News : स्वयं सहायता समूह की दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने एवं ग्रामीण स्तर पर लोगों को बैंकिंग, फाइनेंस एवम इंश्योरेंस जैसी सुविधा को दुरूस्त करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जेएसएलपीएस कार्यालय में किया गया।

One day training workshop with the aim of improving facilities like Banking, Finance & Insurance

एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान सीएससी, राँची कार्यालय के पदाधिकारी सोनेलाल शाह द्वारा स्वयं सहायता समूह की दीदियों को आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) के तहत डीजी पे एप्स के माध्यम से पैसे के निकासी को लेकर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।


इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान सी.एस.सी. प्रबंधक आलोक आनन्द द्वारा जानकारी दी गई कि आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से एक ओर जहाँ कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिलेगी,

वहीं ग्रामीण स्तर पर महिलाओं/लोगों को आसानी से घर के पास ही बैंकिग सुविधा भी उपलब्ध कराई जा सकेगी। इस प्रणाली के माध्यम से ग्राहकों को अपने खाता संबंधी शेषराशी का पूछताछ, नकद निकासी, नकद जमा, आधार से आधार फंड ट्रांसफर भुगतान, लेनदेन आदि का कार्य किया जा सकता है।

Banking, Finance & Insurance जैसी Facility को दुरूस्त करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

इस बीच उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बैंकिंग सुविधाओं को  बढ़ावा देने के लिए, साथ ही साथ गांव और पंचायत के लोगों को बैंकिंग इंश्योरेंस इत्यादि

क्या सुविधा सखी मंडल समूह की दीदी के द्वारा मिले और सखी दीदी फाइनेंशली स्ट्रांग बने l इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए 44 बायोमैट्रिक डिवाइस सखी मंडल समूह की दीदी को दिया गया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "Banking, Finance & Insurance जैसी Facility को दुरूस्त करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel