कांग्रेस ने भाजपा नेता सीपी सिंह का पुतला फूंका, स्वास्थ्य मंत्री पर की थी अभद्र टिप्पणी
Sahibganj News : भाजपा विधायक सीपी सिंह द्वारा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को टैम्पो एजेंट चालक एवं पिछड़ा कहकर अपमानित करने को लेकर और अपनी टिप्पणी द्वारा गरीब मजदूर,
मेहनतकश ऑटो रिक्शा चालकों एवं पिछड़ी जाति के भी अपमान के ख़िलाफ़ आज जिला काँग्रेस कमिटी साहिबगंज द्वारा स्टेशन चौक पर सीपी सिंह का पुतला फूंका गया और भाजपा एवं सीपी सिंह के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की गई।
उससे लगता है कि मैं बिल्कुल गलत था। इस प्रकार से किसी के भूतकाल को लेकर उसपर टिप्पणी करना बेहद निंदनीय है। मैं ये जानना चाहता हूं कि क्या वो प्रधानमंत्री के बारे में भी इसी प्रकार का विचार रखते हैं ? ये उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के साथ प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला उपाध्यक्ष मो. कलीम, वरिष्ठ काँग्रेसी बासुकी यादव, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, नित्यानंद गुप्ता, मो. सलाउद्दीन, जिला संगठन सचिव रंजीत सिंह,
सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्रजेश झा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. इखलाक नदीम, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिता देवी, महिला प्रदेश सचिव पूनम किरण चौरसिया, स्वास्थ्य विभाग जिला अध्यक्ष मुन्ना यादव,
सेवादल प्रमुख अल्ताफ हुसैन, अल्पसंख्यक विभाग नगर अध्यक्ष अली कुरैशी, प्रखण्ड महासचिव रंजीत यादव, आदित्य कुमार, मो. रियाज, सब्दुल अंसारी, दिलीप गुप्ता, अजित झा, सत्यनारायण स्वर्णकार, जाकिर एवं अन्य शामिल थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "कांग्रेस ने भाजपा नेता सीपी सिंह का पुतला फूंका, स्वास्थ्य मंत्री पर की थी अभद्र टिप्पणी"
Post a Comment