प्रथमिक विद्यालय रूपसपुर केंद्र में कोविड-19 का पहला और दूसरा डोज दिया गया
Sahibganj News : बरहरवा प्रखंड के रूपसपुर पंचायत अंतर्गत प्रथमिक विद्यालय रूपसपुर केंद्र में मंगलवार को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने को लेकर कैंप लगाया गया।
इस दौरान 18 से 60 वर्ष तक के लोगों को कोविड-19 टीका का पहला और दूसरा डोज लगाया गया। मौके पर मौजूद एएनएम मैरी हेम्ब्रम ने बताया कि कैंप के माध्यम से
साथ ही लोगों को दूसरा टीका समय पर लेने की सलाह दी गई है। मौके पर सेविका बिंदा कुमारी, भीएलई दीपेन रजक सहित अन्य मौजूद थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "प्रथमिक विद्यालय रूपसपुर केंद्र में कोविड-19 का पहला और दूसरा डोज दिया गया"
Post a Comment