CLOSE ADS
CLOSE ADS

26 सितंबर को Eat Right Campaign के तहत दौड़ का होगा आयोजन, प्रथम स्थान वाले को मिलेगा इनाम


Sahibganj News : साहिबगंज अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 सितंबर को जिले में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में ईट राइट कैंपेन के तहत प्रतियोगिता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

26 सितंबर को Eat Right Campaign के तहत दौड़ का होगा आयोजन, प्रथम स्थान वाले को मिलेगा इनाम

इस प्रतियोगिता दौड़ का आयोजन जिले के चौक बाजार स्थित धर्मशाला चौक से टमटम पड़ाव से होते हुए सिद्धू - कान्हू स्टेडियम तक किया जाएगा। वहीं बताया गया की इस प्रतियोगिता दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ₹3000, द्वितीय स्थान को 2000 एवं तृतीय स्थान को ₹1000 की इनामी राशि दी जाएगी।

मिलावटी खाद्य सामग्रियों के सेवन से बचें, जंक फूड एवं स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने वाले खाद्य सामग्री के इस्तेमाल से बचें और अपने स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले खाद्य सामग्री का सेवन ना करें।

26 सितंबर को Eat Right Campaign के तहत दौड़ का होगा आयोजन, प्रथम स्थान वाले को मिलेगा इनाम

उन्होंने कहा कि ऐसे दौड़ के आयोजनों से लोगों को खाने की वस्तुओं से संबंधित साफ - सफाई, पैकेट फूड आइटम्स के हॉलमार्क की जांच, एक्सपायरी डेट, मिलावटी तत्वों के प्रति सजगता आदि से संबंधित जागरूकता लाया जा सके।

साथ ही लोग अपन भोजन में पौष्टिक आहार को सम्मिलित करते हुए स्वास्थ वर्धक भोजन को बढ़ावा दें और दूसरे लोगों को भी इसके बारे में प्रेरित करें।

सभी उम्र के लोग ले सकते हैं भाग

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता दौड़ में किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं, साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण प्रतियोगिता दौड़ में हिस्सा लें एवं लोगों को जागरूक करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "26 सितंबर को Eat Right Campaign के तहत दौड़ का होगा आयोजन, प्रथम स्थान वाले को मिलेगा इनाम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel