CLOSE ADS
CLOSE ADS

Ranchi में खेला जाएगा India - New Zealand के बीच T - 20 Match


Sports : झारखंड की राजधानी रांची स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ( JSCA ) स्टेडियम में लंबे अरसे बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। जानकारी के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए स्टेडियम में 19 नवंबर को T-20 क्रिकेट मैच  खेला जाएगा।

Ranchiमें खेला जाएगा India - New Zealand के बीच T - 20 Match

तीन T-20 और दो टेस्ट मैच खेलने न्यूज़ीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड नवंबर में भारत के दौरे पर आनेवाली है। इस दौरान तीन T-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी।


न्यूज़ीलैंड इस दौरे पर दो टेस्ट मैच भी खेलेगी

न्यूज़ीलैंड इस दौरे पर तीन 20 - 20 मैच के अलावा दो टेस्ट भी खेलेगी। टेस्ट मैचों का आयोजन 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर तक मुम्बई में खेला जाएगा।

Ranchiमें खेला जाएगा India - New Zealand के बीच T - 20 Match

बता दें कि क्रिकेट मैचों का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पूरी सख्ती से पालन किया जाएगा, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो।

दो साल बाद होगा अंतरराष्ट्रीय आयोजन

लगभग दो साल से रांची के जेएससीए स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया गया है। आपको बता दें कि 8 मार्च 2019 को यहां पर आखिरी बार


ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया था, जबकि चार साल पहले 7 अक्टूबर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T-20 मुकाबला खेला गया था।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "Ranchi में खेला जाएगा India - New Zealand के बीच T - 20 Match"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel