हो गया फाइनल : फिल्म "सीता" के लिए करीना नहीं कंगना राणावत होंगी हीरोइन
Sahibganj News : 4 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना रनौत फिल्म "सीता" के टाइटल रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए कई एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा था, आखिरकार कंगना का नाम फाइनल हो गया है।
सबसे पहले करीना कपूर खान को सीता का रोल आॅफर किया गया था, मगर उन्होंने बहुत मोटी रकम इस फिल्म के लिए मांगी थी। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है,
जिन्होंने बाहुबली सीरीज की स्क्रिप्ट लिखी है। इस फिल्म के डायलॉग और गाने मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में एक साथ रिलीज होगी।
कंगना की मशहूर फिल्में
कंगना ने क्वीन, फैशन, मणिकर्णिका, पंगा, तनु वेड्स मनु और थलाइवी जैसी फिल्मों से खुद का बेहतरीन टैलेंट हर बार साबित किया है। फैंस उन्हें सीता के रोल में देखने के लिए उत्साहित हैं। केवी विजयेंद्र प्रसाद ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पसंद इस रोल के लिए कंगना रनौत ही हैं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "हो गया फाइनल : फिल्म "सीता" के लिए करीना नहीं कंगना राणावत होंगी हीरोइन"
Post a Comment