CLOSE ADS
CLOSE ADS

नीति आयोग के निर्देशानुसार और UNICEF के सहयोग से मिशन कर्तव्य फिर होगा चालू


Sahibganj News : कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर आज विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों एवं संबंधित सरकारी इकाइयों के साथ समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में मिशन कर्तव्य के सफल क्रियान्वयन हेतु समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

नीति आयोग के निर्देशानुसार और UNICEF के सहयोग से मिशन कर्तव्य फिर होगा चालू

ज्ञात हो कि झारखंड में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने के लिए सरकार 'मिशन कर्तव्य' को पुनः चलाने की योजना बना रही है। नीति आयोग के निर्देशानुसार इसके तहत जिला स्तर पर गो-सीएसओ (गॉवरमेंट-सिविल सोसायटी ऑर्गेनाईजेशन) समन्वय समिति को कार्यशील करना ही आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा।


क्या काम होंगे मिशन कर्तव्य के तहत

बैठक में बताया गया कि मिशन कर्तव्य का मूल उद्देश्य कोरोना रोगियों की पहचान कर उन्हें सरकारी तंत्र से जोड़ना, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करना, स्वास्थ्य सेवाओं की सही जानकारी प्रदान करना तथा प्रभावित परिवारों को सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने में मदद करना होगा।

जिला समन्वय समिति की बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग से डीपीएम, डीपीसी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, चाइल्ड लाइन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, डीआरपी सोशल ऑडिट, जिला आपदाप्रबंधन अधिकारी,

जिला नोडल एजेंसी और इंटर एजेंसी द्वारा समन्यवय स्थापित कर कार्य किया जाएगा  इसके तहत सुदूरवर्ती इलाकों में कोविड-19 के अनुपालन के प्रति लोगों में जागरूकता वैक्सीनेशन के लिए लोगों को मोबिलाइज करना आदि भी किए जाएंगे।

अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद ने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूर्व में कोविड-19 के दौरान सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से जिले में बेहतर कार्य हुआ है  स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा लोगों को भोजन,

मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराया गया है, आने वाले समय में संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन सभी स्वयंसेवी संस्थाओं से अपेक्षा करता है कि वह पूर्व की भांति जिले की बेहतरी के लिए कार्य करें।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "नीति आयोग के निर्देशानुसार और UNICEF के सहयोग से मिशन कर्तव्य फिर होगा चालू"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel