CLOSE ADS
CLOSE ADS

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित


Sahibganj News : बाबूलाल नंदलाल बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरहरवा के  प्रांगण में विद्या विकास  समिति झारखंड के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु साहिबगंज विभाग का विभाग स्तरीय एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया,

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साहिबगंज जिला विभाग के विभाग प्रमुख रामावतार साहु तथा अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक वीरेन्द्र प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।


जिसमें  विभाग के विभिन्न प्रशिक्षकों  में राजमहल के प्रधानाचार्य  संजीव कुमार झा ने Learning Outcomes, पाकुड़िया के आचार्य विश्व रूप दास ने ECCE, पाकुड़िया के प्रधानाचार्य  देवेंद्र प्रसाद वर्मा ने Toy Based Learning,

बरहरवा के प्रधानाचार्य रामदेव राम ने आपदा प्रबंधन  तथा साहिबगंज के  प्रधानाचार्य डाॅ. शैलेश मिश्र ने Art Education पर अपना -2 PPT की प्रस्तुति  दी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

साथ ही बरहरवा के आचार्य स्वपन कुमार महतो तथा साहिबगंज की दीदी स्नेहा भारद्वाज ने PPT का निर्माण कैसे किया जा सकता है की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षणार्थी को दी।

अंत मे विभाग प्रमुख रामावतार साहु ने उपस्थित  सभी प्रशिक्षणार्थी को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति  2020 को मूर्त रूप देने के लिए वर्ष मे 50 घंटे का  प्रशिक्षण लेना होगा,


साथ ही इसके क्रियान्वयन हेतु 25 विन्दुओं को विस्तार कर आचार्य कार्यशाला लगाने का आग्रह किया गया। इस कार्यशाला मे विभिन्न विद्यालयों से 13 प्रधानाचार्य व 24 आचार्य  बन्धु/भगिनी सहित कुल 40 की संख्या रही। अंत मे शांति मंत्र के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel