Nectar Festival of Freedom के तहत आयोजित होगी Panchayat एवं Village Level पर Program


Sahibganj News : साहिबगंज उधवा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी उधवा के अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वधान में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी एवं पंचायती राज के प्रतिनिधि एवं जलसहिया के बीच अमृत महोत्सव के सफल क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Nectar Festival of Freedom के तहत आयोजित होगी Panchayat एवं Village Level पर Program

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी उधवा ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आप सभी के समक्ष अमृत महोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले गतिविधियों के विषय वस्तु पर उन्मुखीकरण करना है।


प्रखंड, पंचायत एवं ग्राम स्तर पर स्कूली छात्र/छात्रा, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सहायता से, आंगनवाड़ी वर्कर, वरिष्ठ नागरिक, धर्मगुरु एवं अन्य लोगों के माध्यम से ठोस एवं तरल कचरा का समुचित प्रबंधन हेतु जनजागृति का संचार करना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला जल स्वच्छता समिति के जिला परामर्शी आशीष कुमार यादव ने कहा कि समाज के सभी लोगों को ठोस एवं तरल कचरा के समुचित प्रबंधन के लिए तकनीकी रूप से सफल होने की आवश्यकता है।

Nectar Festival of Freedom के तहत आयोजित होगी Panchayat एवं Village Level पर Program

उन्होनें बताया कि ठोस कचरा को दो भागों में बांट कर देखा जा सकता है, जैविक कचरा एवं अजैविक कचरा। जबकि दूसरी तरफ तरल कचरा प्रबंधन को भी दो भागों में बांटा गया है, ग्रे वॉटर और ब्लैक वाटर।

तरल कचरा का प्रबंधन सोक पिट निर्माण कर किया जा सकता है, साथ ही साथ गोवर्धन योजना एवं प्लास्टिक प्रबंधन पर उपस्थित प्रतिभागियों के बीच विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "Nectar Festival of Freedom के तहत आयोजित होगी Panchayat एवं Village Level पर Program"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel