आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय में मनाया गया शिक्षक पर्व
Sahibganj News : साहिबगंज स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे विभिन्न राष्ट्रीय महोत्सवों के कार्यक्रमों की ताजा कड़ी मे गुरुवार को शिक्षक पर्व समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया।
सामरोह के अंतर्गत स्वतंत्रता की लड़ाई में शिक्षकों की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई। विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. आर के सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में साहिबगंज महाविद्यालय के
सबसे पहले विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का चंदन का टीका लगाकर तथा प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, साथ ही संगीत शिक्षिका अभिलाषा तिवारी के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर के सिंह ने कहा कि शिक्षक, पत्रकार और विधिवेत्ता बौद्धिक क्षमता रखने के कारण राष्ट्र के सच्चे मार्गदर्शक और नेतृत्वकर्ता होते हैं।
आजादी की लड़ाई में शिक्षकों, पत्रकारों, विधिवेत्ताओं और बुद्धिजीवियों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी, जिसके कारण भारत 200 वर्षो की गुलामी से आजाद हो सका। विशिष्ट अतिथि और वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर संतोष कुमार ने महात्मा गांधी,
विवेकानंद,भगत सिंह और डॉक्टर अब्दुल कलाम के स्वतंत्रता आंदोलन में शिक्षकों के रूप में किए गए कार्यों को जोड़ते हुए अपने कार्य के प्रति ईमानदार बनने की सलाह दी।
जबकि मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में प्रोफेसर रंजीत कुमार सिंह ने आजादी के बाद से भारत कैसा हो इसपर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम वर्तमान में रहते हुए भविष्य में जीते हैं। आगे उन्होंने कहा कि हमें जो आजादी मिली है वह बड़ी कीमत चुकाने के बाद मिली है।
जिसमें शिक्षकों और बुद्धिजीवियों की बड़ी भूमिका रही है। इस आजादी को बनाए रखना आज हमारे बच्चों के लिए बड़ी चुनौती है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक जगदीश उपाध्याय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य मोहम्मद समी अख्तर ने किया।
इस मौके पर मनोज कुमार सिंह, अजय कुमार, भवेश चंद्र झा, अप्पा राव, रीता राय, श्वेता, वेद प्रकाश शर्मा ,राजू गोँड, बीके यादव, कृष्णा कुमारी, पम्मी कुमारी, अमीता प्रधान, सोना मोती , विजय कुमार आदि उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय में मनाया गया शिक्षक पर्व"
Post a Comment