CLOSE ADS
CLOSE ADS

नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन


Sahibganj News : साहिबगंज जिले में 25 सितंबर से 02 अक्टूबर तक नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Cleanliness service program organized under Namami Gange project

उक्त कार्यक्रम हेतु लोककल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं, विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों के माध्यम से गंगा तटों पर बसे गांवों और गंगा घाटों को साफ किया जा रहा है, साथ ही गंगा तटों को साफ रखने हेतु लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है।

इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से गंगा स्वच्छता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, स्वच्छता चौपाल लगाकर लोगों में जागरूकता, वाद - विवाद प्रतियोगिता, नृत्य कार्यक्रम, क्विज़ प्रतियोगिता, नाटक, श्रमदान कार्यक्रम आदि आयोजित की जा रही है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि लोग साफ-सफाई को अपनी आदत में शुमार करें, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक अपने स्तर से कदम उठाएं। इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि स्वच्छता समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है।

नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोग इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से कर सकते हैं, जिससे खुद को, घर को, अपने आसपास को, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को स्वच्छ रखा जा सकता है।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति एवं स्वच्छता के प्रण के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत हुई हैं। जिले के बोरियो एवं साहिबगंज सदर प्रखंड में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को गंगा तट एवं गंगा नदी के आसपास इलाकों को साफ रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

साहिबगंज प्रखंड के मुक्तेश्वर घाट, कुसुम घाट, बोरियो प्रखण्ड के मदनशाही घाट में जागरूकता रैली निकालते हुए लोगों को जागरूक किया गया,


जबकि साहिबगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बोरियो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दिलीप टुडू तथा अन्य अतिथियों की उपस्थिति में स्वच्छता के लिए शपथ ग्रहण किया। इसके अलावा प्रखंड स्तरीय कर्मियों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने घाटों की साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel