CLOSE ADS
CLOSE ADS

ग्राम पंचायत फेसिलेटर टीम के बीच तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू


Sahibganj News : वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सभी प्रखंड में ग्राम पंचायत फेसिलेटर टीम के बीच तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन का आयोजन किया गया।

Three day training program between Gram Panchayat Facilitator team starts from today

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 अक्टूबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा। प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि 'सबकी योजना सबका विकास' अभियान 2022-23 अंतर्गत प्रति वर्ष की भांति आगामी वर्ष भी 02 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक यह अभियान चलाया जाना है।

अभियान के दौरान सभी ग्राम पंचायतों वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण किया जाएगा। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत विकास योजना में गरीबी उन्मूलन योजना, सामाजिक विकास योजना 15वें वित्त विकास योजना में पंचायती राज विभाग के साथ - साथ अन्य विभागों तथा मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदि से संबंधित योजना को भी सम्मिलित किया जाएगा।

साथ ही बताया कि इस वर्ष सब की योजना सबका विकास अभियान 2022/23 अंतर्गत स्वयं सहायता समूह किसान, बच्चे वृद्ध, मात्री स्वास्थ्य एवं शिशु की देखभाल प्रवासी कामगार, एवं दिव्यांग के लिए योजना लेना भी अति अनिवार्य है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षकों, फैसिलेटर, फ्रंटलाइन वर्कर, जीपीएस, पर्यवेक्षीय पदाधिकारी, जीवीका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका व कार्यपालक सहायक, सरकारी कर्मी तथा अन्य विभागों के नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।

ग्राम पंचायत फेसिलेटर टीम के बीच तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू

इसके तहत बताया कि पंचायतों का ग्रामीण भारत के परिवर्तन में राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर प्रमुख योजनाओें के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका है।

2022-23 के लिए सबकी योजना सबका विकास (जीपीडीपी) तैयार करने हेतु जन योजना अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गई।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "ग्राम पंचायत फेसिलेटर टीम के बीच तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel