CLOSE ADS
CLOSE ADS

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में साहिबगंज जिला काँग्रेस द्वारा मौनव्रत कार्यक्रम आज


Sahibganj News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दिन दहाड़े किसानों की हत्या के विरोध में जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा सोमवार को अपराह्न 1 बजे से अपराह्न 4 बजे तक गांधी चौक स्थित गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत कार्यक्रम चलाया जाएगा।

Silent program by Sahibganj District Congress today in protest against the killing of farmers in Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh.

इस संबंध में काँग्रेस जिला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की यह घटना पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रखने वाली है।


उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शी रहे किसानों ने खुले तौर पर कहा है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे द्वारा चलाए जा रहे वाहन ने उन्हें कुचला है। चौतरफा विरोध और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद न तो दोषियों के ख़िलाफ़ और न ही मंत्री के ख़िलाफ़ अबतक कोई निर्णायक करवाई की गई है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में साहिबगंज जिला काँग्रेस द्वारा मौनव्रत कार्यक्रम आज

यह शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ( जिन्हें मंत्री सीधे तौर पर रिपोर्ट करते हैं ) ने अबतक इस जघन्य हत्याकांड के ख़िलाफ़ एक शब्द भी नहीं कहा है।

जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने तथा इस जघन्य हत्याकांड में शामिल मंत्री के बेटे आकाश मिश्रा सहित सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

साथ ही कहा है कि इसी घटना के विरोध में दिनांक 11 अक्टूबर 2021, दिन सोमवार को अपराह्न 1.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक गांधी चौक, साहिबगंज में गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम की अहमियत को देखते हुए उक्त कार्यक्रम में मंच व मोर्चा सहित सभी कांग्रेसजनों से उक्त कार्यक्रम में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में साहिबगंज जिला काँग्रेस द्वारा मौनव्रत कार्यक्रम आज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel