CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज पोखरिया स्थित टॉउन हॉल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन


Sahibganj News : नमामि गंगे परियोजना के तहत जिले में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं स्वच्छता ही  सेवा के अंतर्गत पोखरिया स्थित टाउन हॉल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Organizing various programs in the Town Hall located at Sahibganj Pokharia

टाउन हॉल में स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने, गंगा तटों को साफ रखने, गंगा नदी को साफ रखने, गंगा में पाए जाने में जलीय जीवों के संरक्षण, प्रदूषण कम करने के प्रति लोगों की सहभागिता बढ़ाने,


इस दौरान आजादी का अमृत महोत्सव के पीछे के उद्देश्य पर एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया। सेमिनार के माध्यम से उपस्थित बच्चों को बताया गया कि गांधीजी के सपनों का भारत साकार करने में हम सब को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा और लोगों को प्रेरित करते हुए उनकी सहभागिता भी लेनी होगी।

सेमिनार में बच्चों से राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी के विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात करते हुए सहनशीलता एवं धैर्य को अपने जीवन में उतारने की बात कही गई।

साहिबगंज पोखरिया स्थित टॉउन हॉल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

कार्यक्रम में दोपहर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कन्या विद्यालय, राजस्थान विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, साहिबगंज महाविद्यालय एवं अन्य विद्यालयों के छात्र - छात्राओं ने हिस्सा लिया,

जिसमें उन्होंने गंगा में पाए जाने वाले विशेष जीवों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि ऐसे मूल्यवान जीव का संरक्षण आज के समय में बेहद आवश्यक है। इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। बच्चों ने गंगा तटों की साफ-सफाई एवं नदी में पूजन सामग्री का विसर्जन ना करने,

मूर्तियों का विसर्जन ना करने, प्लास्टिक थैलियों को नदी में प्रवाहित ना करने आदि से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी दी। इसके पश्चात विद्यालयों के छात्र - छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साहिबगंज पोखरिया स्थित टॉउन हॉल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel