बोरियो में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ बीडीओ एवं सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया Sahibganj News Nov 17, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिबू सोरेन इंटर महाविद्यालय के स्टेडियम प्रांगण में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि संजीव शामु हेंब्रम एवम बोरियो प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया। मौके पर अतिथिगण बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीडी मुर्मू, पूर्व सब इंस्पेक्टर एवम फुटबॉलर सुनील सोरेन, इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य कुलेश ठाकुर,झारखंड मुक्ति मोर्चा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिल टुडू, सांसद प्रतिनिधि जेठा मरांडी, झामुमो नेता मिठू दत्ता, श्याम सोरेन, बलुदेव सोरेन समेत प्रखंड के खेलप्रेमी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। Related:देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तारकोटालपोखर में प्रशासन का एक्शन: अतिक्रमण हटाने को चला बुलडोजर2025 में सबसे अधिक वेतन पाने वाले फुटबॉलर बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsमहेंद्र सिंह धोनी के मेंटर सहाय का 73 साल की उम्र में निधनजिला जम्प रोप संघ व खो - खो खेल हेतु जिला स्तरीय समिति गठितसाहिबगंज के आकाश यादव भोपाल में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगेBig Breaking : टोक्यो में भारत को मिला पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में आया सिल्वरझारखंड की धनुर्धारी महिलाओं का कमाल : आर्चरी विश्व कप के फाइनल में जीता स्वर्ण पदकBig Breaking : कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को मिला स्वर्ण पदकसाहिबगंज जिले के खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों ने ओलंपिक पदक विजेताओं को दी बधाईपहलवान रवि कुमार की जीत की खुशी से नाचीं दादी : बोलीं- बेटा गोल्ड ही ल्याइयो
0 Response to "बोरियो में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ बीडीओ एवं सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया"
Post a Comment