CLOSE ADS
CLOSE ADS

दिल के अरमां आंसुओं में बह गए : होनेवाले पंचायत चुनाव फिर से टल गए


Jharkhand : जी हां, पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे युवाओं के दिल से यही गीत रहरह कर सुनाई देती है। बता दें कि काफी जद्दोजहद के बाद इस वर्ष दिसंबर महीने में संभावित पंचायत चुनाव को एक बार पुनः टाल दिया गया है।

दिल के अरमां आंसुओं में बह गए : होनेवाले पंचायत चुनाव फिर से टल गए






सरकार के फैसले से मुश्किल में राज्य निर्वाचन आयोग

राज्य सरकार की ओर से पंचायत और नगर निकाय चुनाव टालने पर राज्य निर्वाचन आयोग की मुश्किलें बढ गई हैं। चुनाव की तैयारी पूरी कर चुका राज्य निर्वाचन आयोग को ऐन वक्त पर टालने का फैसला किसी झटका से कम नहीं है।

जनवरी के प्रथम सप्ताह तक चुनाव की घोषणा नहीं की जाती है तो राज्य निर्वाचन आयोग को नए सिरे से मतदाता सूची का विखंडन करना होगा। प्रावधान के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग,


भारत निर्वाचन आयोग की ओर से हर वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में जारी नए वोटर लिस्ट को ही आधार मानकर चुनाव संपन्न कराती है। भारत निर्वाचन आयोग अपने तय समय के अनुसार इन दिनों मतदाता सूची पुनर्रीक्षण करा रही है।

जिसका प्रकाशन हर वर्ष की तरह 2022 के जनवरी प्रथम सप्ताह में होगा। नई मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को इसी आधार पर मतदान केंद्रों का भी गठन नए सिरे से कराना होगा, जिसमें प्रावधान के अनुसार अधिकतम 500 मतदाता होते हैं।

2020 के दिसंबर में होना था पंचायत चुनाव

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिसंबर 2020 में होना था, पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद खाली नहीं होना वजह बना, फिर कोरोना के कारण चुनाव लटकता चला गया। ऐसे में सरकार ने पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अब तक दो बार एक्सटेंशन देकर किसी तरह काम चला रही है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "दिल के अरमां आंसुओं में बह गए : होनेवाले पंचायत चुनाव फिर से टल गए"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel