विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छता व जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Sahibganj News : साहिबगंज जिला जल एवं स्वच्छता समिति साहिबगंज के तत्वाधान में ग्राम स्तर पर विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जागरूकता संबंधी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।
हाथ धुलाई कार्यक्रम के माध्यम से व्यक्तिगत स्वच्छता का दिया संदेश
जिला अंतर्गत ग्राम स्तर पर जल सहिया के नेतृत्व में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन समुदाय की बच्चों के बीच किया गया। साथ ही साथ धुलाई के सभी आयामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।दीवार लेखन कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा शौचालय पर दीवार लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, ताकि शौचालय उपयोग एवं इसके रखरखाव के प्रति आत्मीय लगाव हो सके।ज्ञात हो कि जिला जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ग्राम स्तर में जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों के आयोजन से संबंधित निर्देश दिया गया था, उसी के आलोक में हाथ धुलाई,
सामुदायिक बैठक, चित्रांकन प्रतियोगिता, दीवार लेखन प्रतियोगिता एवं अन्य जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन ग्राम स्तर पर किया जा रहा है एवं शौचालय के उपयोग तथा उनके रखरखाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस बाबत जानकारी देते हुए पेयजल स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज के कार्यपालक अभियंता गोविंद कच्छप ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ग्राम स्तर में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समुदाय के बीच जन जागरूकता बढ़ेगी एवं स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आएगी और लोग बीमारी से ग्रसित नहीं होंगे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छता व जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का हुआ आयोजन"
Post a Comment