वायुसेना का मिग विमान गिरा, विंग कमांडर शहीद, भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के दिए आदेश Sahibganj News Dec 25, 2021 Edit भारतीय वायुसेना का मिग विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया है, हादसे की जगह जैसलमेर से करीब 70 किलोमीटर दूर बताई जा रही। इससे पहले भी अगस्त 2021 में बाड़मेर में एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।वह लड़ाकू विमान भी ट्रेनिंग उड़ान पर ही था। जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 शुक्रवार की रात राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।इसमें पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा शहीद हो गए। वायुसेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, जिस जगह लड़ाकू विमान गिरा, वह सुदासरी राष्ट्रीय मरु उद्यान में है।यह पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है। वायुसेना ने ट्वीट में कहा कि शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे यह हादसा हुआ। यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।जैसलमेर के एसपी अजय सिंह के अनुसार लड़ाकू विमान रेतीले टीलों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है। इस वर्ष मिग की यह पांचवीं दुर्घटना है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "वायुसेना का मिग विमान गिरा, विंग कमांडर शहीद, भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के दिए आदेश"
Post a Comment