साहिबगंज जिले के बरहेट, मंडरो, बरहरवा व राजमहल में लगा विशेष शिविर Sahibganj News Dec 14, 2021 Edit झारखंड सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने और ग्रामीणों को हो रही समस्या से प्रशासन तथा सरकार को अवगत कराने के उद्देश्य से 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक "आपके अधिकार - आपकी सरकार - आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मंडरो प्रखंड के तेतरिया पंचायत, बरहेट प्रखंड के तलबड़िया पंचायत, बरहरवा प्रखंड के रामनगर पंचायत, राजमहल के लालमाटी पंचयात के पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया,जहां सभी विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु आवेदन लेने के आशय से स्टॉल लगाया गया। इस कार्यक्रम के तहत जिले के वरीय पदाधिकारी गण प्रखंड के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि, मुखिया, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां पदाधिकारियों द्वारा जनता की समस्या सुनी गई। इस दौरान लोगों के बीच पहुंचकर पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से आवेदन लिया और संबंधित विभाग को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।इस बीच ग्रामीणों को कई जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई, विशेषकर बाहर से आए लोग जो रोजगार की तलाश में है,उन्हें ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत कराने के साथ - साथ मनरेगा के तहत जॉब कार्ड भी उपलब्ध कराए गए। इस दौरान जरूरतमंदों के बीच कंबल, जॉब कार्ड, धोती, साड़ी योजना अंतर्गत धोती, साड़ी, स्वीकृति पत्र आदि का वितरण भी किया गया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज जिले के बरहेट, मंडरो, बरहरवा व राजमहल में लगा विशेष शिविर"
Post a Comment