जिला बाल संरक्षण समिति एवं जिला चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक हुई आयोजित Sahibganj News Dec 27, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति एवं जिला चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान स्ट्रीट चिल्ड्रन की पहचान कर उनके पुनर्वास करने पर चर्चा, बाल व्यापार एवं अन्य जरूरतमंद बालिकाओं का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु चर्चा की गई। इस संबंध में उपायुक्त ने ऐसी बालिकाओं का तत्काल आधार बनवाने का निर्देश दिया।इस दौरान बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल व्यापार एवं बाल संरक्षण से संबंधित 16 से 18 वर्ष तक कि साक्षर बालिकाओं को कौशल प्रशिक्षण करवाने एवं 16 से कम आयु के बालक / बालिकाओं का विद्यालय में नामांकन तथा उनके परिवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने पर चर्चा किया गया,जिसमें उपायुक्त ने कौशल विकास प्रशिक्षण करवाने से संबंधित आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि बच्चियों को कौशल विकास से जोड़ने के लिए जेएसएलपीएस से समन्वय स्थापित कर उनका मार्गदर्शन करें।इस बीच प्रखंड स्तर पर बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक कराने का निर्देश भी दिया गया।वहीं बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल व्यापार एवं बाल संरक्षण से संबंधित विषयों पर जागरूकता अभियान चलाने एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर बाल संरक्षण के मुद्दों पर रोकथाम हेतु कार्यवाही करने पर चर्चा आदि की गई।बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना से लाभुक को जोड़ने हेतु संबंधित दस्तावेज, ऐसे आय प्रमाण पत्र जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे साहिबगंज जिला में संचालित देखभाल संस्था विकास भारती एवं मिशनरीज ऑफ चैरिटी कुंडली में आवासीय बच्चों का प्रत्येक माह स्वास्थ्य जांच करवाने पर चर्चा करते हुए संबंधित चिकित्सक को हर 15 दिन वहां विजिट कर बच्चों का स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे समिती द्वारा स्वाधार गृह तथा धावादल के गठन एवं संचालन पर भी विचार- विमर्श किया गया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "जिला बाल संरक्षण समिति एवं जिला चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक हुई आयोजित"
Post a Comment