राजमहल में 5 MT का बनेगा कोल्ड स्टोरेज : हाजीपुर पश्चिम या हरप्रसाद में भी बनेगा कोल्ड रूम


Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में लैम्प्स/फैक्स के तहत कोल्ड रूम के निर्माण के लिए भूमि चयन हेतु समिति की बैठक आयोजित की गई।

राजमहल में 5 MT का बनेगा कोल्ड स्टोरेज : हाजीपुर पश्चिम या हरप्रसाद में भी बनेगा कोल्ड रूम







इनमें से किसी एक जगह कोल्ड रूम का चयन कर वहां कोल्ड रूम का निर्माण किया जाएगा। झारखंड सरकार ने कार्यशील पूंजी का इंतज़ार कर रहे पैक्सों को राहत देने का निर्णय लिया है। इसके तहत जिले के 19 पैक्सों/सामिति को 2-2 लाख रुपए कार्यशील पूंजी दी जाएगी।

इन चुनिंदा लैम्पस को कार्यशील पूंजी मुहैया कराने के पीछे मंशा यही है कि इसका लाभ सही समय पर किसानों को मिल सके। उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय चयन समिति ने इस आशय में 19 समितियों को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

निर्णय के अनुसार सरकार के निर्देश के आलोक में सहकारिता विभाग ने कार्यशील पूंजी को रिवाल्विंग फंड के रूप में 19 व्यापार मंडल/पैक्स को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।


जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि इन 19 पैक्स को उर्वरक, बीज हेतु उपलब्ध कराए जाने वाले कार्यशील पूंजी का उपयोगिता प्रमाणपत्र पैक्स को प्रति तीन माह पर जिला सहकारिता कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा।

वहीं इस राशि की निकासी संबंधित पैक्स व व्यापार मंडल जिला सहकारिता कार्यालय के सहमति से ही किया जा सकेगा। इससे जहां पैक्सों को मजबूती मिलेगी, वहीं दूसरी ओर अपना व्यवसाय बढ़ाने में सहयोग मिलेगा और किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक, बीज उपलब्ध होगी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "राजमहल में 5 MT का बनेगा कोल्ड स्टोरेज : हाजीपुर पश्चिम या हरप्रसाद में भी बनेगा कोल्ड रूम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel