DC के नेतृत्व में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, 15वें वित्त आयोग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित Sahibganj News Dec 4, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्ष्ता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना,15वें वित्त आयोग के कार्यो में हो रही प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रखंडवार प्रधानमंत्री आवास योजना, आवास प्लस में मिले लक्ष्य के आलोक में स्वीकृत आवेदन की समीक्षा की गई, जिसमें सम्बंधित पदाधिकारियों को आवास योजना में प्रगति करने एवं राशि के भुगतान से संबंधित निर्देश दिए।बैठक में सभी अंचलाधिकारियों को आपदा अंतर्गत बाढ़ के कारण हुई फ़सल क्षति, आगगलगी, सड़क दुर्घटना का मुआवजा मिलने वाले लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।इस दौरान कंबल वितरण की समीक्षा एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत आ रही समस्याओ के त्वरित निदान का निर्देश दिया गया। इस बीच क्रमवार संबंधित पदाधिकारी से आपके अधिकार - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी ली,जहां प्राप्त आवेदन का तत्काल निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड वितरण, मानव दिवस सृजन के प्रगति की समीक्षा भी की गई। Related:गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को मिलेगा "संसद रत्न पुरस्कार 2025शीघ्र होगा सदर अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्रों के बुनियादी ढांचों में बदलावरफ्तार ने ले ली एक बालक की जान, अपने पिता का इकलौता पुत्र था आनंद Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related NewsMaharajpur Post Office में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजनभू-अर्जन के सभी विवादों से संबंधित रिपोर्ट 31 अक्टूबर तक उप्लब्ध कराने का निर्देशजंप रोप संघ रांची ने साहिबगंज के डॉ. रणजीत कुमार सिंह को किया सम्मानितसाहिबगंज : ट्रेन से बैग लेकर भागे दो चोर, एक पहले हुआ फरार, दूसरा पूछताछ के क्रम में भागाराजमहल के फुलवरिया चौक में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस "दृष्टि आई केयर" का हुआ उद्घाटनउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में साहिबगंज जिला काँग्रेस द्वारा मौनव्रत कार्यक्रम आजRoopa Tirkey Death Case : रूपा के शव का पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टर्स से हुई पूछताछलखीमपुर खीरी हत्याकांड के विरोधस्वरूप कांग्रेस ने मुंह पर पट्टी बांधकर किया मौन सत्याग्रह
0 Response to "DC के नेतृत्व में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, 15वें वित्त आयोग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित"
Post a Comment