मिर्ज़ाचौकी झारखंड - बिहार बॉर्डर पर 5 अवैद्य आरा मिल किया गया ध्वस्त, 50 ट्रैकटर व 5 हायवा कीमती लकड़ी जब्त


Sahibganj News : साहिबगंज जिले के कई प्रखंड क्षेत्रों में इन दिनों लकड़ी माफियाओं पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करती दिख रही है। इसी क्रम में गुरुवार को झारखंड - बिहार सीमा क्षेत्र में जिला वन पदाधिकारी मनीष तिवारी एवं साहिबगंज एसडीओ हेमन्त सती के संयुक्त नेतृत्व में साहिबगंज - मिर्जाचौकी NH - 80 के फौजदारी गाँव के सड़क किनारे स्थित अवैध आरा मिलों में लकड़ी माफियाओं को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरा मिलों को ध्वस्त कर दिया गया।

मिर्ज़ाचौकी झारखंड - बिहार बॉर्डर पर 5 अवैद्य आरा मिल किया गया ध्वस्त, 50 ट्रैकटर व 5 हायवा कीमती लकड़ी जब्त





उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम लगातार पिछले कुछ दिनों से लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। काफी हद तक लगाम भी लगाया जा चुका है। बता दें कि रत्नगर्भा झारखंड के साहिबगंज जिले के जंगलों से वन माफिया चोरी छिपे लकड़ियों को काटकर बिहार समेत अन्य राज्यो में भेजते हैं, और लाखों करोड़ों रुपए की काली कमाई करते हैं।


बहराल डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया की इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं छापेमारी अभियान में साहिबगंज सदर एसडीओ के अलावे भागलपुर जिले के कहलगांव रेंज के रेंजर बी. के. सिंह समेत मंडल क्षेत्र के रेंजर सहित मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, मुक्ति थाना प्रभारी सौरव कुमार के साथ दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "मिर्ज़ाचौकी झारखंड - बिहार बॉर्डर पर 5 अवैद्य आरा मिल किया गया ध्वस्त, 50 ट्रैकटर व 5 हायवा कीमती लकड़ी जब्त"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel