टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को दिया गया सहभागिता प्रमाण पत्र Sahibganj News Dec 13, 2021 Edit Sahibganj News : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग एवं जिला खेल कार्यालय साहिबगंज के तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय बालक, बालिका मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप 2021-22 का आयोजन किया जा रहा है।इस टूर्नामेंट के दौरान सोमवार को बालक वर्ग में 05 मैच आयोजित किए गए, परिमाणस्वरूप पहले मैच में तलबडिया पंचायत बरहेट प्रखंड ने, चशगामा पंचायत बोरियो प्रखंड को 1 - 0 पराजित किया।जबकिदूसरे मैच में बड़ा दिग्गी पंचायत पतना प्रखंड ने आतापुर पंचायत उधवा प्रखंड को 2-1 से पराजित किया। वहीं तीसरे मैच में मानसिंहा पंचायत राजमहल प्रखंड ने कोटालपोखर पंचायत बरहरवा को 1- 0 से हराया,जबकि चौथे मैच में गडरा मंडरो ने, बड़ी भागियामारी तालझारी को 1-0 से पराजित किया। पांचवे मैच में तलबडिया पंचायत बरहेट ने, रामपुर स्थित सकरीगली को 6-1 से पराजित कर सेमी फाइनल में पहुंचीं।अब 13 दिसंबर को पहला सेमीफाइनल, आतापुर उधवा प्रखंड बनाम तलबडिया बरहेट के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मनसिंघा पंचायत राजमहल प्रखंड बनाम गडरा मंडरो प्रखंड के बीच खेला जाएगा। वहीं आज दूसरे दिन बालिका वर्ग के मैच भी होंगे, साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह भी किया जाएगा। इस बीच प्रतियोगिता के पाश्चात उपायुक्त राम निवास यादव ने सिद्धो - कान्हु स्टेडियम में पहुंच कर मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की।इस क्रम में उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि मैच में हार या जीत से बढ़कर यह है कि खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर अपना दमखम दिखाया है। उन्होंने कहा कि इसी ज़ज़्बे को बनाए रखें और हमेशा प्रैक्टिस करते रहें। आपके परिश्रम का फल मिलेगा और आप फुटबॉल के क्षेत्र में अवश्य आगे बढ़ेंगे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को दिया गया सहभागिता प्रमाण पत्र"
Post a Comment