स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव ने कार्यक्रम का लिया जायज़ा


बोरियो प्रखंड के बोरियो बाजार में आपके अधिकार - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सचिव

Sahibganj News : साहिबगंज जिले के सभी 163 पंचायतों में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम "आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का जायजा लेने झारखंड सरकार के सचिव राजेश कुमार शर्मा सह जिला में संचालित हो रही आपके अधिकार - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सोमवार को बोरियो प्रखंड के बोरियो बाजार पहुंचे।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव ने कार्यक्रम का लिया जायज़ा

कार्यक्रम में शामिल सचिव राजेश कुमार शर्मा ने उपायुक्त राम निवास यादव, अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती को बुके देकर सम्मानित किया। ततपश्चात कार्यक्रम का उद्घाटन सचिव राजेश कुमार शर्मा, उपायुक्त राम निवास यादव, अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती, प्रखंड प्रमुख मंडल मरांडी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का आयोजन




उपायुक्त ने दर्जनों लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण किया। वहीं वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन के लिए आवेदन जमा लिया गया। साथ ही सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती - साड़ी का वितरण किया गया। 

इस बीच बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। मौके पर सचिव शर्मा ने लोगों से बातचीत की एवं उनकी समस्याएं भी जानी, यहां उनके निर्देशन में ऑन द स्पॉट एक वृद्ध महिला का पेंशन स्वीकृत किया। 

लोगों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि आप सभी इतनी ठंड में दोपहर बाद तक शिविर में हैं, इसके लिए आपका धन्यवाद। सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ देना ही हमारा उद्देश्य है, 


इसलिए आप सभी ग्रामीणों को भी कैंप में आने एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराने को प्रेरित करें, यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर आएं और कोविड-का टीका भी लें।

प्राप्त हुए आवेदन और परिसंपत्ति का वितरण

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी दी की बोरियो प्रखंड में कुल अभी तक 2601 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 1323 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है, साथ ही बचे हुए आवेदनों के निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है और आने वाले दिनों में सभी का निष्पादन कर दिया जाएगा।


इस शिविर में पेंशन से संबंधित 114 आवेदनों में से 111 का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। मुख्य अतिथियों के द्वारा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के 02 लाभुक को प्रशस्ति पत्र, 02 दिव्यांग जनों को व्हील चेयर, 160 परिवारों के बीच कंबल वितरण, 10 परिवारों को धोती साड़ी,10 लाभुकों के बीच वृद्धा पेंशन स्वीकृति पत्र, 5 लाभुकों के बीच गोद भराई किया गया। 

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव ने कार्यक्रम का लिया जायज़ा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel