"टीबी हारेगा देश जीतेगा" : टीबी उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित Sahibganj News Dec 21, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तर पर राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान बताया गया कि यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम भारत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना है। जिसके अनुसार वर्ष 2015 के टीबी के नोटिफिकेशन को आधार मानते हुए, टीबी केस में 80% की कमी लाने, वर्ष 2015 के टीबी के कारण मृत्यु को आधार मानते हुए टीबी टेस्ट में 90% की कमी लाने, टीबी के कारण मरीजों द्वारा जांच एवं इलाज में होने वाले खर्च को शून्य पर लाने हेतु सरकार संकल्पित है।इसी संबंध में जिला स्तर पर ससमय लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई, जिसमें 2021 से 2025 तक टीवी मुक्त जिला एवं टीवी मुक्त ब्लॉक हेतु स्थानीय स्तर पर जिला एवं प्रखंड टास्क फोर्स का गठन कर कार्य योजना तैयार करने एवं उस पर अमल करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई।इस दौरान बताया गया कि कार्यक्रम के इंडिकेटर के अनुसार जिला स्तर पर यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी। बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिला यक्ष्मा पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण कर सभी ब्लॉक, टीबी यूनिट का मासिक अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने हेतू राज्य स्तरीय मासिक समीक्षा का कार्य संपादन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।इस दौरान "टीवी हारेगा देश जीतेगा" राष्ट्रीय अभियान के तहत पंचायत स्तर पर गहन प्रचार - प्रसार, ग्राम पंचायत समिति का टीबी के प्रति उन्मुखीकरण एवं यक्ष्मा मुक्त पंचायत हेतु किए जाने वाले कार्यों पर भी समीक्षा व चर्चा की गई।इस संबंध में उपायुक्त ने बंधित एमओआईसी को सभी जांच केंद्रों पर डीएमसी, ट्रू नेट, सी बी एन ए ए टी, एक्स-रे सुविधा को सुदृढ़ कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में यक्ष्मा रोगियों के संपर्क में रहने वाले परिवार एवं कार्यस्थल के सदस्यों का टीबी सिम्टम्स स्क्रीनिंग एवं उन्हें टीवी प्रीवेंटिंग थेरेपी देना,टीबी मरीजों एवं उनके परिवारों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाओं से जोड़कर उन्हें यथोचित लाभ प्रदान करना, ब्लॉक स्तर पर कम से कम दो टीबी चैंपियन की पहचान कर उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने, ग्राम पंचायत स्तर पर साप्ताहिक निश्चय दिवस के तहत सघन टीवी खोज अभियान चलाने व प्रत्येक महीने कम से कम एक बार आंगनवाड़ी सेविका, सहिया टीबी चैंपियन के द्वारा प्रत्येक घर से टीबी सिंप्टोमेटिक की तलाश कर उनका टीबी संबंधित जांच कराना आदि पर चर्चा की गई। इस क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि वैसे एसटीएफ जो टीवी मुक्त पंचायत लाएंगे, उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक के क्रम में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी थॉमस मुर्मू, सभी प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, यक्ष्मा कार्यक्रम के कर्मिगण एवं अन्य उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to ""टीबी हारेगा देश जीतेगा" : टीबी उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित"
Post a Comment