साहिबगंज में अवैद्य रूप से संचालित 3 क्रशर हुआ सील, 8000 CFT स्टोन चिप्स भी जब्त Sahibganj News Dec 21, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश में एक बार फिर जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने अवैद्य क्रशर संचालित करने वालों के खिलाफ कारवाई की है।साहिबगंज एसडीओ हेमंत सती व जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के नेतृत्व में महादेवगंज के मारीकुट्टी इलाके में छापामारी करते हुए तीन अवैद्य क्रशरों को सील कर दिया।जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि गुलाम मुस्तफा, दिनेश पांडेय और सियाराम यादव के क्रशर के निरीक्षण के दौरान इन तीनों क्रशर संचालकों से दस्तावेज की मांग की गई थी,लेकिन इन तीनों ने ही तत्काल संबंधित दस्तावेज़ प्रस्तुत करने में असमर्थता जाहिर की, जिसके बाद दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर तीनों क्रशरों को सील कर दिया गया, साथ ही इन तीनों क्रशर संचालकों को एसडीओ की ओर से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।वहीं सदर एसडीओ हेमंत सती ने बताया कि कागजात प्रस्तुत करने तक ये सभी क्रशर प्लांट पूर्णतः सील ही रहेंगे। इस छापेमारी में लगभग 8000 CFT अवैद्य स्टोन चिप्स भी जब्त किया गया है। छापेमारी की कारवाई से अवैद्य पत्थर उद्योग कारोबारियों में हडकंप मच गया है। बता दें की इधर पिछले कुछ समय से जिले में अवैध रूप से चलाए जा रहे क्रशर प्लांटो पर प्रशासन एवं संबंधित विभाग द्वारा लगातार कारवाई करते हुए सभी अवैध प्लांटों को सील किया जा रहा है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज में अवैद्य रूप से संचालित 3 क्रशर हुआ सील, 8000 CFT स्टोन चिप्स भी जब्त"
Post a Comment