भारतीय वैश्य महासभा की बैठक में साहिबगंज जिला समिति का हुआ पुनर्गठन Sahibganj News Dec 21, 2021 Edit Sahibganj News : 'भारतीय वैश्य महासभा' की एक बैठक सह स्वागत समारोह स्थानीय एल. सी. रोड स्थित जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त जिला अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता उर्फ पुतुल ने किया।बैठक में सर्वप्रथम नवनियुक्त झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता एवं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता का उपस्थित सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, तत्पश्चात आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से जिला समिति का गठन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से सत्यनारायण चौरसिया एवं भोलानाथ साह को उपाध्यक्ष, राजीव कुमार को सचिव एवं रणधीर प्रसाद चौरसिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए निर्णय लिया गया है कि साहिबगंज नगर में प्रत्येक वार्ड से दो बुजुर्ग, दो महिला एवं पाँच युवाओं की टीम बनाई जाएगी।इसी तरह से साहिबगंज जिले के प्रत्येक प्रखंडों में महिला एवं पुरुष टीम का गठन किया जाएगा, साथ ही निर्णय लिया गया की जिला कमेटी का एक टीम साहिबगंज नगर के प्रत्येक वार्ड में भ्रमण करते हुए लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे।बैठक में अरविंद कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, श्याम प्रसाद साह, संतोष कुमार मोदी, रणधीर प्रसाद चौरसिया, भोलानाथ शाह, पवन कुमार, सत्यनारायण चौरसिया, किशोर कुमार, प्रदीप कुमार, कौशल किशोर, अजीत कुमार, संजीव कुमार जयसवाल, मनीषा महावर. संध्या गुप्ता, उषा गुप्ता सहित वैश्य समाज के कई सदस्य उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "भारतीय वैश्य महासभा की बैठक में साहिबगंज जिला समिति का हुआ पुनर्गठन"
Post a Comment